पैकेज्ड फूड बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी GRM ओवरसीज के शेयर में इस साल अब तक 80% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट के अनुसार, यह इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने अपने काम को ग्राहकों के हिसाब से बदल दिया है, जिससे निवेशकों का उस पर भरोसा बढ़ा है।
इस बीच कंपनी के प्रमोटर्स ने इस हफ्ते अपने 2.65% हिस्सेदारी को बाजार में बेच दिया। इस बिक्री से उन्हें करीब 58 करोड़ रुपए मिले। इसके बाद अब उनके पास कुल कंपनी में 68.20% हिस्सेदारी बची है। इस खरीद-फरोख्त में कुछ बड़े और जाने-माने निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिसमें निखिल वोरा, मधुसुदन केला फैमिली की कंपनी (सिंगुलैरिटी वेंचर्स), RG फैमिली ट्रस्ट और जैकसन ग्रुप शामिल हैं।
किसने बेचा और किसने खरीदा?
25 सितंबर को कंपनी के मालिक अतुल गर्ग ने 10 लाख शेयर और ममता गर्ग ने 6.25 लाख शेयर बाजार में बेचे। इनकी कीमत हर एक शेयर के लिए लगभग 357 रुपए थी। वहीं, इन शेयरों को कुछ बड़े निवेशकों ने खरीद लिया। निखिल वोरा ने 3.1 लाख शेयर खरीदकर अपनी कंपनी में हिस्सेदारी को बढ़ाया, मतलब अब उनके पास कंपनी का थोड़ा ज्यादा हिस्सा हो गया। मधुसुदन केला फैमिली की कंपनी (सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड) ने भी 6.9 लाख शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। RG फैमिली ट्रस्ट ने 6.25 लाख शेयर खरीदे और जैकसन ग्रुप ने भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया।
6 महीने में 35.05% बढ़ चुका है GRM ओवरसीज का शेयर
बाजार में बड़ी गिरावट के बीच आज GRM ओवरसीज का शेयर 2.54% की गिरावट के साथ 361.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में भी इस स्टॉक ने 3.84% का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 35.05% और पिछले एक साल में 43.13% की तेजी देखने को मिली है।
पहले चावल बेचने वाली कंपनी थी कंपनी
GRM ओवरसीज पहले चावल बेचने वाली कंपनी थी, लेकिन अब उसने अपना ध्यान भारत के पैकेज्ड फूड मार्केट पर लगाया है। इसकी सहायक कंपनी GRM फूडक्राफ्ट ने पिछले एक साल में अपनी बिक्री लगभग दोगुनी कर ली है, जो 2021 में शुरू हुई थी। यह कंपनी बहुत जल्दी बढ़ रही है, क्योंकि उसके पास अच्छा डिलीवरी सिस्टम्स है और बॉलीवुड स्टार सलमान खान इसका ब्रांड एम्बेसडर भी हैं, जिससे कंपनी की पॉपुलैरिटी बढ़ी है। मूल कंपनी ने हाल ही में तीन महीने की रिपोर्ट में अपना मुनाफा भी बढ़ाया है, जो लगभग 6% बढ़कर अब 19 करोड़ रुपए के करीब हो गया है। जबकि उसकी कुल बिक्री 334 करोड़ रुपए रही।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
इस बीच कंपनी के प्रमोटर्स ने इस हफ्ते अपने 2.65% हिस्सेदारी को बाजार में बेच दिया। इस बिक्री से उन्हें करीब 58 करोड़ रुपए मिले। इसके बाद अब उनके पास कुल कंपनी में 68.20% हिस्सेदारी बची है। इस खरीद-फरोख्त में कुछ बड़े और जाने-माने निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिसमें निखिल वोरा, मधुसुदन केला फैमिली की कंपनी (सिंगुलैरिटी वेंचर्स), RG फैमिली ट्रस्ट और जैकसन ग्रुप शामिल हैं।
किसने बेचा और किसने खरीदा?
25 सितंबर को कंपनी के मालिक अतुल गर्ग ने 10 लाख शेयर और ममता गर्ग ने 6.25 लाख शेयर बाजार में बेचे। इनकी कीमत हर एक शेयर के लिए लगभग 357 रुपए थी। वहीं, इन शेयरों को कुछ बड़े निवेशकों ने खरीद लिया। निखिल वोरा ने 3.1 लाख शेयर खरीदकर अपनी कंपनी में हिस्सेदारी को बढ़ाया, मतलब अब उनके पास कंपनी का थोड़ा ज्यादा हिस्सा हो गया। मधुसुदन केला फैमिली की कंपनी (सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड) ने भी 6.9 लाख शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। RG फैमिली ट्रस्ट ने 6.25 लाख शेयर खरीदे और जैकसन ग्रुप ने भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया।
6 महीने में 35.05% बढ़ चुका है GRM ओवरसीज का शेयर
बाजार में बड़ी गिरावट के बीच आज GRM ओवरसीज का शेयर 2.54% की गिरावट के साथ 361.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में भी इस स्टॉक ने 3.84% का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 35.05% और पिछले एक साल में 43.13% की तेजी देखने को मिली है।
पहले चावल बेचने वाली कंपनी थी कंपनी
GRM ओवरसीज पहले चावल बेचने वाली कंपनी थी, लेकिन अब उसने अपना ध्यान भारत के पैकेज्ड फूड मार्केट पर लगाया है। इसकी सहायक कंपनी GRM फूडक्राफ्ट ने पिछले एक साल में अपनी बिक्री लगभग दोगुनी कर ली है, जो 2021 में शुरू हुई थी। यह कंपनी बहुत जल्दी बढ़ रही है, क्योंकि उसके पास अच्छा डिलीवरी सिस्टम्स है और बॉलीवुड स्टार सलमान खान इसका ब्रांड एम्बेसडर भी हैं, जिससे कंपनी की पॉपुलैरिटी बढ़ी है। मूल कंपनी ने हाल ही में तीन महीने की रिपोर्ट में अपना मुनाफा भी बढ़ाया है, जो लगभग 6% बढ़कर अब 19 करोड़ रुपए के करीब हो गया है। जबकि उसकी कुल बिक्री 334 करोड़ रुपए रही।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर