टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी द्वारा अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती है. टाटा मोटर्स द्वारा मिड साइज SUV में टाटा हैरियर ऑफर की जा रही है. टाटा हैरियर को भारत NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. ऐसे में यह कार सेफ्टी के मामले में बेस्ट है. अगर आप टाटा हैरियर को खरीदना चाहते हैं, तो आप केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ इस एसयूवी को अपना बना सकते हैं. आइए जानते हैं. Tata Harrier की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं टाटा हैरियर की कीमत तो कंपनी द्वारा हैरियर को कई सारे वेरिएंट में पेश किया जा रहा है. टाटा हैरियर की बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 26.50 लाख रुपये तक है. अगर आप टाटा हैरियर के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं, तो आपको 1.52 लाख रुपये RTO, 72,000 रुपये इंश्योरेंस और 15,000 रुपये टीसीएस चार्ज के तौर पर देने होंगे. इस तरह से आपको यह कार कुल 17.40 लाख रुपये में पड़ेगी. 2 लाख की डाउन पेमेंट पर मंथली EMIअगर आप टाटा हैरियर को 2 लाख की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं, तो आपको 15.40 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा. अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलता है, तो आपको अगले 7 साल तक हर महीने 24,777 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे. EMI पर इतनी महंगी पड़ेगी टाटा हैरियरहर महीने 24,785 रुपये ईएमआई के रूप में देने पर आप कुल 5.41 लाख रुपये बैंक को केवल ब्याज के तौर पर देंगे. इस तरह से आपको 17.40 लाख की कार पूरे 22.81 लाख रुपये में पड़ेगी.
You may also like
घर लौटी महिला ने टूटी खिड़की देखकर लगाया पुलिस को फोन, बाथरूम का मंजर देखकर पुलिस के भी उड़े होश ⤙
WATCH: रिषभ पंत को कप्तान बनाने के बाद बदल गया LSG का माहौल, अमित मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा
बेटे के हाथ-पैर बांध पुलिस के पास पहुंचा पिता, कहा- साहब हम सब इससे परेशान हैं.. प्लीज मदद कीजिए ⤙
तहव्वुर राणा को 12 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा गया
अनुपम खेर ने कराई 'तन्वी' से मुलाकात, बोले- 'वो अलग है, मगर कमजोर नहीं'