हरमनप्रीत कौरकी कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाया, जो पुरुष क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अब तक किसी टीम ने हासिल नहीं किया है।
इंग्लैंड की विस्फोटक शुरुआतटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को सोफिया डंकले (75 रन) और व्याट-हॉज (66 रन) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 15.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 137 रन जोड़े। 120 गेंदों में से 92वीं गेंद पर पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड 200 रनों के पार स्कोर की उम्मीद कर रही थी।
भारत का ऐतिहासिक गेंदबाजी प्रदर्शनइंग्लैंड की तेज रन बनाने की कोशिश में 25 गेंदों में 9 विकेट गिर गए, जिसके साथ भारत ने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। जहां 15.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट खोए 137 रन था, वहीं 19.2 ओवर में टीम 168 रनों पर 9 विकेट गंवा चुकी थी। इस दौरान तीन इंग्लिश बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं, और कुल सात बल्लेबाज एकल अंक पर आउट हुईं। अनुराधा रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर इस शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। पुरुष क्रिकेट में भी किसी टीम ने इतनी कम गेंदों में इतने विकेट नहीं चटकाए हैं। मात्र 25 गेंदों में 9 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना (56 रन) और शेफाली वर्मा (47 रन) ने शानदार शुरुआत दी, और 9 ओवर में 85 रन बना लिए। हालांकि, मध्यक्रम से समर्थन न मिलने के कारण भारत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाया और 5 रनों से मैच हार गया। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
You may also like
Uttar Pradesh: बुआ के लड़के की बिगड़ गई युवती पर नियत, किया गंदा काम, फिर...
नालंदा में अवैध बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं में हड़कंप
बाड़मेर में महिला की हत्या पर एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान, विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट तलब की
आपकी प्रार्थनाओं का फल मिला, अभी 30 से 40 साल और जिऊंगा : दलाई लामा
(अपडेट) संभल सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई आठ