भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर एक-दिवसीय फॉर्मेट में दो-दो हाथ करते नज़र आएँगे। इस श्रृंखला का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित व कोहली, दोनों ही दिग्गज बहुत सालों के बाद एक साथ सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते नज़र आएँगे। शुभमन गिल दल का नेतृत्व करेंगे और इस श्रृंखला के साथ भारतीय दल 2027 के विश्व कप की तैयारी शुरू करेगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। दोनों ही खिलाड़ी एक लम्बे अंतराल के बाद टीम में अपनी वापसी कर रहे हैं। गिल, जो कि हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान बने थे, अब वे भारतीय एक-दिवसीय दल का भी नेतृत्व करेंगे।
आइए जानते हैं पार्थिव पटेल ने क्या कहापूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कहा कि आने वाली श्रृंखला में कप्तान शुभमन गिल को विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ज़्यादा ध्यान देने की कोई ज़रूरत नहीं है। वे दोनों परिस्थिति को पहचानते हैं और भारतीय टीम के नए अध्याय में भी अपना कार्य कुशलता से करेंगे। गिल को केवल टीम के नेतृत्व और अपने नए रोल पर ध्यान देने की ज़रूरत है।
पार्थिव पटेल ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह कोई समस्या होगी क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा का व्यक्तित्व ऐसा है। आप विराट को देखिए, जब एम एस धोनी अभी भी खेल रहे थे, तभी वह कप्तान बने थे। वह जानते हैं कि एक नए कप्तान को तैयार करने में एक सीनियर खिलाड़ी की क्या भूमिका होती है।”
“वही चीज़ तब भी थी जब रोहित कप्तान बने थे। हाँ, विराट उनके सीनियर नहीं थे, लेकिन फिर भी वह पूर्व कप्तान थे। ज़ाहिर है, वे उस दौर से गुज़र चुके हैं और उस फैसले को समझते हैं, जो कि भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए लिया गया है। दोनों हमेशा परिपक्वता दिखाते हैं। मुझे नहीं लगता कि शुभमन को अपनी ऊर्जा उन सीनियर खिलाड़ियों को ‘मैनेज’ करने में लगानी चाहिए।”
दोनों ही खिलाड़ियों, रोहित और विराट के लिए यह एक नई पीढ़ी का आगमन है, जो अब उनकी बनाई नींव पर भारतीय क्रिकेट का अगले कई सालों तक नेतृत्व करेंगे।
You may also like
Government Jobs: बीएसएफ की इस भर्ती के लिए 16 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जान लें आप
टाइम मशीन होती तो ममता बनर्जी को बाबर के युग में भेज देते: सुकांत मजूमदार
रेलवे ट्रैक पर गिरी बाइक उठाने में कट गया युवक, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' : जीने का सलीखा सिखाने वाली 'राम की शक्ति पूजा', 'सरोज स्मृति' जैसी रचनाओं के रचयिता
रोहित-विराट ICC WORLD CUP 2027 खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेस में किया साफ़, दे दिया सबसे बड़ा सवाल का जवाब