अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर, फाइनल में बनाई जगह

Send Push
PAK vs BAN (Image Credit- Twitter X)

जारी एशिया कप 2025 में आज 25 सितंबर, गुरूवार को 17वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि सुपर फोर के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 11 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद बांग्लादेश 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 124 रन ही बना पाई और उसे 11 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस जीत के बाद, पाकिस्तान का सामना फाइनल मैच में 28 सितंबर को भारत से दुबई में होगा।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, एशिया कप के 17वें मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 135 रन बनाए। हालांकि, एक समय मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के 71 रनों पर 6 विकेट हासिल कर लिए थे।

लेकिन, इसके बाद विकेट ना लेने पाने की वजह से पाक टीम यह टारगेट बनाने में सफल रही। तो वहीं, पाकिस्तान को इस टारगेट तक पहुंचाने में मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद हारिस (31), शाहीन अफरीदी (19) और मोहममद नवाज (25) ने अहम भूमिका निभाई।

दूसरी ओर, बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो तस्कीन अहमद को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज व रिशाद हुसैन को 2-2 और मुस्तफिजुर के हाथ एक सफलता लगी।

इसके बाद, जब बांग्लादेश पाकिस्तान से मिले 136 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 124 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के लिए सिर्फ शमिम हुसैन ही 30 रनों के बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं, पाकिस्तान की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। शाहीन अफरीदी व हारिस रउफ को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा सैम अयूब को 2 और मोहम्मद नवाज को 1 विकेट मिला।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें