आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 236 रन बनाए थे। प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 91 रन की शानदार पारी खेली।
लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकीं। पंजाब ने 37 रन से जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत एंड कंपनी से कहां चूक हुई, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, आइए आपको मैच का टर्निंग पॉइंट बताते हैं।
लखनऊ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शनअर्शदीप सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पावरप्ले में तीन ओवर डाले और उनकी घातक गेंदबाजी ही लखनऊ के हार का सबसे बड़ा कारण बनीं। पहले ओवर में अर्शदीप ने सिर्फ 3 रन दिए थे। फिर उन्होंने लखनऊ की पारी का तीसरा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक रन दिया दो बड़े विकेट चटकाए। उन्होंने मिचेल मार्श को डक और एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड किया। इन-फॉर्म बल्लेबाज एडेन मार्करम 10 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए।
श्रेयस अय्यर ने अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें पावरप्ले का पांचवां ओवर भी थमां दिया। अर्शदीप ने इस ओवर में निकोलस पूरन (6) को पवेलियन का रास्ता दिखाया और सिर्फ 6 रन दिए। इसके बाद फिर कप्तान ऋषभ पंत 17 गेंदों में 18 रन बनाकर अजमतुल्लाह उमरजई के खिलाफ आउट हुए और टीम को 58 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। टॉप-ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के चलते लखनऊ की टीम रन-चेज में असफल रही।
प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुई है लखनऊ की टीमलखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं। टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 6 में जीत और 4 में हार मिली है।
You may also like
आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों का छलका दर्द, 'मालिक मेरे साथ…',बताया कैसी होती है जिंदगी… 〥
प्यार में पागल हुआ प्रेमी, बोला-मुझे लड़की चाहिए बात खत्म…नहीं तो थाने में करुंगा सुसाइड' 〥
65 वर्षीय करोड़पति की 16 वर्षीय दुल्हन से शादी, विवादों में घिरे मेयर
रूबी को जिस राज पर था अटूट विश्वास, वह निकला तीन बच्चों का पिता इकरार, आगे की कहानी रूह कंपा देगी 〥
बीमार पडीं बीवी तो मौलवी साहब ने बेटी के साथ करने लगा गलत काम, वीडियो में सुनकर 〥