बीते दिनों एक कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपनी लव स्टोरी का एक किस्सा साझा किया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह एवं उनकी पत्नी गीता बसरा के द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘हूज द बॉस’ में सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका के साथ शामिल हुए। शो के दौरान रैना ने बताया कि, कैसे 2015 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने प्रियंका को प्रपोज किया था।
सुरेश रैना ने यह भी साझा किया कि, वह और प्रियंका दोनों एक ही जगह से आते हैं, और बचपन से एक दूसरे को जानते थे। साल 2008 में आयोजित सीबी सीरीज के दौरान मुंबई में दोनों की फिर मुलाकात हुई लेकिन, इसके बाद वह दो-तीन साल तक संपर्क में नहीं रहे।
लंदन जाकर किया था इजहारसुरेश रैना ने बताया कि, ‘2014-15 के वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज चल रही थी। मैंने रवि भाई (रवि शास्त्री) और माही भाई (एम एस धोनी) से इजाजत मांगी। मैंने उनसे कहा कि हमारे पास 5 दिन की छुट्टी है, मैं शादी करने जाना चाहता हूं, अगर मैं नहीं गया तो जिंदगी भर पछताऊंगा। फिर मैंने पर्थ से दुबई और दुबई से लंदन की फ्लाइट पकड़ी।’
दोनों परिवारों से ली थी मंजूरीरैना ने आगे बताया कि, उन्होंने लंदन में प्रियंका को प्रपोज किया। इससे पहले उन्होंने प्रियंका के और अपने परिवार से इस बात की मंजूरी ले ली थी। सुरेश ने आगे कहा, ‘मैंने लंदन में उसे प्रपोज किया। एक दोस्त से कहा कि उसकी बहन से रिंग मंगवा दो। हम ऑक्सफोर्ड गए। मुझे डर था कि वह ना न कह दे क्योंकि, मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया था। सौभाग्य से परिवार वाले हमसे ज्यादा खुश थे, और हमें आशीर्वाद दिया।
2014-15 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सेमीफाइनल में हरा दिया था। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद सुरेश रैना और प्रियंका ने अप्रैल 2015 में शादी की। प्रियंका ने शादी का एक किस्सा सुनाते हुए कहा, शादी की सारी तैयारियां खुले में की गयी थीं लेकिन, शादी वाले दिन बारिश हो गयी और चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल हो गया था।
You may also like
शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- 'ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति'
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार, 10 जुलाई को होगी सुनवाई
Sanjog Gupta New CEO Of ICC : संजोग गुप्ता चुने गए आईसीसी के नए सीईओ, इस पद को संभालने वाले दूसरे भारतीय
राजस्थान के बॉर्डर एरिया में विकास की रफ्तार! 125KM लंबे हाइवे से गांवों का दिल्ली, पंजाब और गुजरात से होगा सीधा जुड़ाव
Sawan 2025 puja date, time:श्रावण मास कब से शुरू हो रहा है? जानें महत्व, सावन सोमवार व्रत तिथियां और अधिक...