इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल एथरटन का मानना है कि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए भारतीय टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अपनी टीम को संभालना, और भारत के खिलाफ टीम को टेस्ट मैच के लिए तैयार करना, उनकी कप्तानी करियर की अब तक की सबसे कठिन चुनौती साबित होने वाली है।
2) बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में नहीं मिली बाबर-रिजवान समेत इन खिलाड़ियों को जगहपाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस महीने के अंत में बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 20 जुलाई से होगी। तो वहीं, बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान व तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को जगह नहीं मिली है।
3) मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले पहचाना था इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का टैलेंट, अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू से पहले ही कर लिया था टीम में शामिलआईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एकमुम्बई इंडियंस को उनके खिताबों के लिए पहचाना जाता है। एमआई के पास वैसे तो कई बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन, मुंबई इंडियंस की एक खास बात है, जो उसे और टीमों से अलग करती है। मुंबई इंडियंस को उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों को समय रहते पहचानने और उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का श्रेय भी दिया जाता है।
4) कुलदीप यादव को मिलना चाहिए लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में मौका, केविन पीटरसन ने बतााया सटीक कारणभारतीय टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। सीरीज के अभी तक दो मैच हो चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट ने अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं खिलाया है। इस बीच 10 जुलाई से लाॅर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है। पीटरसन ने कहा है कि कुलदीप को इस मैच में खिलाने की जरूरत है, क्योंकि टीम इंडिया के पास वैरिएशन की कमी है।
5) इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले आकाशदीप को परिवार से मिली शुभकामनाएंभारतीय टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबस्टन में खेला गया था। मैच को टीम इंडिया ने आकाशदीप की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 336 रनों से अपने नाम किया था। तो वहीं, अब तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लाॅर्ड्स में खेला जाएगा। इस बीच आकाशदीप को परिवार से ढेर सारी शुभकामनाएं मिली हैं। उनकी मां ने उम्मीद जताई है कि उनका बेटा मैच में एक बार फिर से 10 विकेट हासिल करेगा।
6. श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 99 रनों से हराया, सीरीज को 2-1 से किया नामश्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच 8 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने 99 रनों से अपने नाम कर, सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुल 286 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन जब बांग्लादेश इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 186 रनों पर ऑलआउट हो गई।
7. MLC 2025: बिना क्वालिफायर खेले सीधे फाइनल में पहुंची वाॅशिंगटन फ्रीडमअमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन में एक टीम बिना क्वालिफायर खेले, सीधे फाइनल में पहुंच गई है। जबकि एक टीम को दूसरे क्वालीफायर यानी चैलेंजर मैच में जगह मिली है। दरअसल, ऐसा बारिश के कारण हुआ है। MLC के इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच मंगलवार 8 जुलाई (भारत के समय के अनुसार 9 जुलाई) को खेला जाना था, लेकिन तेज बारिश के कारण ये मैच टॉस होने के बाद रद्द हो गया और इस तरह एक टीम को फाइनल का टिकट मिल गया, जबकि दूसरी टीम सीधे चैलेंजर मुकाबले में पहुंच गई।
8. लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पिच नहीं, बल्कि इस बात की होगी फ्रिकइंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लाॅर्ड्स में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया को पिच से ज्यादा एक बात ज्यादा परेशान करने वाली है। वो बात है इस मैच में इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर का खेलना। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने लाॅर्ड्स टेस्ट से पहले कहा है कि हमें पिच की ज्यादा चिंता नहीं है, लेकिन जोफ्रा आर्चर के आने से भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी जरूर होगी।
You may also like
गृहणियों का आत्मनिर्भर बनना क्यों है समय की सबसे बड़ी जरूरत? लीक्ड वीडियो में जानें घर बैठे सशक्त बनने के आसान और प्रभावी तरीके
NPS बनाम UPS: रिटायरमेंट के लिए कौन सी योजना है बेहतर?
Yogi Adityanath Got Angry on Changur Baba : 'जल्लाद' को बलरामपुर से किया गिरफ्तार, छांगुर बाबा पर भड़के योगी आदित्यनाथ, कहा-समाज विरोधी तत्वों को करेंगे चकनाचूर
'संविधान की पुस्तक लेकर घूमने वाले' को न चुनाव आयोग पर न सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा : संजय जायसवाल
अनंतिका सानिलकुमार: 19 साल की उम्र में साउथ सिनेमा की नई पहचान