Next Story
Newszop

ENG vs IND 2025: जसप्रीत बुमराह को देख मुस्कुराती महिला कैमरे में हुई कैद, जानिए कौन हैं Yasmin Badiani

Send Push
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान एक महिला भारतीय सपोर्ट स्टाफ कर्मी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरफ देख कर मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद हो गई। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कौन है यास्मिन बडियानी

सोशल मीडिया पर वायरल हुई महिला का नाम है यास्मिन बडियानी। यास्मिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ऑपरेशंस टीम की सदस्य हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को लगा कि यास्मिन भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ की सदस्य हैं। दरअसल, भारतीय टीम की इंग्लैंड की यात्रा के दौरान सहयोग के लिए उन्हें ईसीबी की तरफ से नियुक्त किया गया है।

भारतीय टीम के लिए क्या करती हैं यास्मिन

एंडरसन-तेंदुलकर 2025 की ट्रॉफी के दौरान यास्मिन का काम, भारतीय टीम के दौरे से जुड़े सभी लॉजिस्टिक्स के कामकाज का ध्यान रखना है। इसके साथ ही वह टीम के मैच शेड्यूल, अभ्यास सत्र, स्टेडियम एक्सिस और यात्रा व्यवस्था आदि का ध्यान रखती हैं।

आमतौर पर जब भी किसी देश में मैच होता है तो मेजबान क्रिकेट बोर्ड, मेहमान टीम के लिए अपने ऑपरेशन स्टाफ से एक अधिकारी की नियुक्ति करता है जिसका काम यह सुनिश्चित करना है कि विदेशी टीम को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

यास्मिन के प्रोफेशनल करियर पर एक नजर

यास्मिन बडियानी ने सन 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ लिसेस्टर से फिजियोथेरेपी में डिग्री हासिल की है। वह लिसेस्टर सिटी ऑफ फुटबॉल क्लब के साथ 2010 से 2013 तक फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर जुड़ी रहीं। यहां वह एथलीट्स को ट्रेनिंग एवं मैच के दौरान फिजियोथेरेपी देती थीं।

यास्मिन ने अगस्त 2022 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को ज्वॉइन किया था, और अब वह नेशनल और अंतर्राष्ट्रीय टीमों के साथ संचालन संबंधी काम कर रही हैं। गौरतलब है, एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं।

Loving Newspoint? Download the app now