आज यानी 4 मई को आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया था। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 रन से अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खिलाड़ियों ने तो दमदार प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम ओवर में वह यह मैच हार गए। ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। टीम की ओर से घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 57* रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। आंद्रे रसेल की पारी की तमाम लोगों ने प्रशंसा की।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से धाकड़ ऑलराउंडर के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 30 रन का योगदान दिया जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 44 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके जड़े। सुनील नारायण एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। आर. गुरबाज ने 35 रन की तूफानी पारी खेली जबकि रिंकू सिंह ने भी 19* रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट झटका जबकि रियान पराग ने भी एक विकेट अपने नाम की है।
रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज कीलक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान रियान पराग ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। रियान पराग ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 8 छक्के जड़े।
रियान पराग के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 34 रन की पारी खेली जबकि शुभम दुबे ने 25* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को मात दी। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट झटके।
You may also like
महाराष्ट्र: चंद्रपुर में नकली शराब की 350 पेटी जब्त
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का राजगीर में शानदार आगाज, हरियाणा की कबड्डी टीमों ने मारी बाजी
शादी के महज एक दिन बाद दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म. दूल्हे ने साथ रखने से किया इनकार. फिर 〥
पाकिस्तान के नेता का विवादास्पद बयान: युद्ध की स्थिति में इंग्लैंड भागने की इच्छा
बुजुर्ग के निधन पर भावुक हुआ लंगूर. कभी सहलाया सिर तो कभी अर्पित किए पुष्प, देखें Photos 〥