Next Story
Newszop

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैमरन ग्रीन का आतंक, ठोक डाला दूसरा सबसे तेज शतक!

Send Push
Cameron Green (Image Credit- Twitter X)

मैक के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का आतंक देखने को मिला है। बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े और अपने वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बना डाला।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 50 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर कुल 431 रन बनाए। यह वनडे क्रिकेट इतिहास का 10वां सबसे बड़ा टोटल भी है। तो वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी तूफानी शतक जड़ते हुए एक रिकाॅर्ड को अपने नाम किया।

कैमरन ग्रीन ने जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 55 गेंदों में 6 चौके व 8 छक्कों की मदद से 118* रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने मैच में मात्र 47 गेंद में अपना शतक पूरा किया, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आते हैं, जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 40 गेंदों में शतक जड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे, पहली पारी का हाल

खैर, मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके खिलाड़ियों ने एकदम सही साबित कर दिखाया। पूरी टीम ने 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर कुल 431 रन बनाए।

इससे पहले टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (142) और कप्तान मिचेल मार्श (100) ने पहले विकेट के लिए 250 रनों की कमाल की साझेदारी की। तो वहीं, अंत में कैमरन ग्रीन 118* और एलेक्स कैरी 50* रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। केशव महाराज व सेनुरन मुत्तुस्वामी को 1-1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से मिले 414 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं?

Loving Newspoint? Download the app now