जारी को बीच में ही एक हफ्ते के लिए रोकना पड़ा था, वजह थी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव। 22 अप्रैल को पहलगाम में आंतकियों द्वारा 26 सैलानियों को निशाना बनाने के बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को एयरफोर्स से जमींदोज कर दिया था, जिसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया।
तो वहीं, इस हमले के दौरान जारी आईपीएल में (केकेआर) के लिए खेल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली के माता-पिता उस समय पीओके में ही मौजूद थे। हाल में ही खिलाड़ी ने इस घटना को लेकर आपबीती फैंस के साथ साझा की है।
मोईन अली ने सुनाई आपबीतीबता दें कि हाल में ही मोईन अली ने ‘बर्ड बिफोर विकेट’ पाॅडकास्ट पर कहा- उस समय मेरे माता-पिता पीओके में थे, जब भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की थी। जहां स्ट्राइक हुई थी, वे वहां से संभवत एक घंटे की दूरी पर थे या शायद उससे थोड़ा ज्यादा। वह उनके लिए चिंता बढ़ाने वाला पल था, लेकिन वे उसी दिन किसी तरह वहां से फ्लाइट पकड़कर निकल गए थे। मैं खुश था कि वे लोग वहां से चले गए हैं, लेकिन यह सच में क्रेजी था।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई केकेआरखैर, जारी आईपीएल में मोईन अली की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। गत चैंपियन केकेआर जारी सीजन में खेले गए 13 मैचों में से सिर्फ पांच में ही जीत हासिल कर पाई है, तो उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
टीम के इस वक्त 12 अंक हैं, और वह 0.193 के नेट-रनरेट के साथ अंकतालिका में छठें स्थान पर है। तो वहीं, अब वह अपने आखिरी लीग मैच में 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। इस मैच में रहाणे एंड कंपनी अपने आत्मसम्मान के लिए खेलती हुई नजर आएगी।
You may also like
अपना घर पाने का सपना अब होगा और भी आसान! PM आवास योजना की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कैसे करें अप्लाई!
Those who shop using UPI will be lucky : सरकार ला रही नई स्कीम, क्रेडिट कार्ड वालों को लग सकता है झटका!
Jio Cheapest Plan: Jio लाया धांसू प्लान, 200 दिन की छुट्टी और डेटा की बरसात!
बाबा वेंगा ने 2025 के लिए पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, आर्थिक उथल-पुथल और युद्ध ....
सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' बॉक्स ऑफिस पर रही असफल, 'कंगुवा' से तुलना