भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज 3 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया के लिए 450 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले शमी को इस खास दिन पर, साथी क्रिकेटर व क्रिकेट जगत ढेर सारी शुभकामनाएं देता हुआ नजर आ रहा है।
खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद शमी भारत के ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप मैच में हैट्रिक ली है। शमी ने ये कारनामा 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ किया था।
मुकाबले में भारत से मिले 225 रनों के टारगेट का पीछा करने जब अफगानिस्तान उतरी, तो उसके सामने मोहम्मद शमी के नाम की दीवार आ गई। मैच में शमी ने मोहम्मद नबी (52), आफताफ आलम (0) और मुजीब उर रहमान (0) के विकेट हासिल कर, 50वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की, और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।
देखें मोहम्मद शमी की ये ऐतिहासिक हैट्रिकआखिरी बार चैंपियंस ट्राॅफी 2025 नजर आए थे शमी☝️ Mohammad Nabi
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2020
☝️ Aftab Alam
☝️ Mujeeb Ur Rahman#OnThisDay last year, Mohammed Shami claimed a hat-trick in the last over to guide India to a tense 11-run victory over Afghanistan in #CWC19. pic.twitter.com/Rm8bckbIor
बता दें कि अनुभवी मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार चैंपियंस ट्राॅफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल 9 मार्च को दुबई में मैच खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद से अभी तक शमी की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी नहीं हो पाई है।
शमी के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मैच खेले चुके हैं। इस दौरान शमी ने टेस्ट में 27.71 की औसत से कुल 229, वनडे में 24.05 की औसत से 107 और टी20आई में 28.19 की औसत से कुल 25 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा शमी के नाम 119 आईपीएल मैचों में 119 विकेट भी दर्ज हैं।
खैर, देखने लायक बात होगी कि 35 साल के मोहम्मद शमी कब तक टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं?
You may also like
Redmi Note 13 Pro Plus: 8000 रुपए सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला ये धांसू फोन
पत्नी` पर ग़ुस्सा करना इस व्यक्ति को पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
एसए20 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं एडन मार्करम : क्रिस मॉरिस
जीएसटी स्लैब में कटौती से वस्तुएं हो जाएंगी सस्ती : अर्थशास्त्री
मराठा आरक्षण : नियम तोड़ने पर नौ पर केस दर्ज