अगली ख़बर
Newszop

Taskin Ahmed के साथ हुआ UNO Reverse... किस्मत से मिला धोखा और छक्का मारकर भी हो गए OUT; देखें VIDEO

Send Push
image

Taskin Ahmed Wicket Video: वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के टूर पर है जहां बीते सोमवार, 27 अक्टूबर को उन्होंने चट्टोग्राम के एमए अजीज स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले (BAN vs WI 1st T20) में मेजबान टीम बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए 16 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना घटी जिसमें बांग्लादेश के लिए नंबर-10 पर बल्लेबाज़ी करते हुए तस्कीन अहमद(Taskin Ahmed)छक्का मारने के बावजूद आउट हो गए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा ड्रामा बांग्लादेश की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर रोमारियो शेफर्ड करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद ने एक जबरदस्त पुल शॉट खेलकर बॉल को बाउंड्री के बाहर फैंस के बीच पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद जो हुआ, वो तो किसी भी बांग्लादेशी फैन ने सोचा भी नहीं होगा।

जान लें कि यहां शॉर्ट खेलने से पहले तस्कीन अहमद ने गलती से अपने पैर से विकेट को गिरा दिया था। दरअसल, वो अपना शॉर्ट खेलने के लिए विकेट के इतने करीब पहुंच गए थे कि उन्हें ये अहसास ही नहीं हुआ कि उनके पैर से लगकर विकेट के ऊपर रखे बेल्स जमीन पर नीचे गिर गए हैं। यही वज़ह है रोमारियो शेफर्ड को छक्का जड़ने के पल भर बाद ही तस्कीन और बांग्लादेशी फैंस के जज्बात बदल गए और अंपायर से उन्हें तुरंत हिट विकेट आउट करार दे दिया।

Fancode के आधिकारिक एक्स अकाउंट से तस्कीन के विकेट का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। इस मैच में वो 8 गेंदों पर 10 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

When you think you#39;ve won but life pulls an UNO reverse #BANvWI pic.twitter.com/neEUjd6bcZ

mdash; FanCode (@FanCode) October 27, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने ही टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 149 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस तरह वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला 16 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल की।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें