Next Story
Newszop

IRE vs WI: पॉल स्टर्लिंग के पास एक साथ 3 महारिकॉर्ड बनाने का मौका, देश में कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है ऐसा

Send Push
image

Paul Stirling, Ireland vs West Indies 1st ODI: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (21 मई) को डबलिन के द विलेज में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.15 बजे से शुरू होगा।

इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

वनडे में 6000 रन

स्टर्लिंग ने अभी तक वनडे में 167 मैच की 160 पारियों में 37.73 की औसत से 5925 रन बनाए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 75 रन बना लेते हैं तो वनडे में 6000 रन बनाने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। आयरलैंड के लिए रनों के मामले में उनके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड हैं, जिन्होंने 4343 रन बनाए हैं।

वनडे में 150 छक्के

स्टर्लिंग अगर 5 छक्के जड़ लेते हैं तो वनडे में 150 छ्क्के पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जडऩे वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर केविन ओब्रायन हैं, जिनके नाम 84 छक्के दर्ज है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन

स्टर्लिंग ने तीनेों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 325 मैचों की 323 पारियों में 32.24 की औसत से 9963 रन बनाए हैं। 37 रन औऱ बनाते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के मामले में कोई स्टर्लिंग के आसपास भी नहीं है। दूसरे नंबर पर एंडी बालबर्नी है, जिन्होंने 6017 रन बनाए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now