
पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीजसे पहले साउथ अफ्रीका को दोहरा झटका लगा है।स्टैंड-इन टी-20कप्तान डेविड मिलर और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्ज़ी चोटके कारण इस सीरीज से बाहर होगए हैं।टेस्ट सीरीज के बादक्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को येजानकारी दी। इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना अफ्रीकी टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
मिलर, जो 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20सीरीज में प्रोटियाज की कप्तानी करने वाले थे, उन्हें दौरे की तैयारी के दौरान ट्रेनिंग के दौरान ग्रेड 1 राइट हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। इस बीच, कोएट्ज़ी इस महीने की शुरुआत में विंडहोक में नामीबिया के खिलाफ एकमात्र टी-20में गेंदबाजी करते समय पेक्टोरल मसल में चोट लगने के बाद, 4 से 8 नवंबर तक होने वाले दौरे के टी-20और उसके बाद के वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं।
CSA ने इस बारे में अपडेट देते हुए कहा, बाद के स्कैन से पता चला कि चोट कितनी गंभीर है और स्पेशलिस्ट से सलाह के बाद, उन्होंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका हाई परफॉर्मेंस और मोमेंटम मल्टीप्लाई टाइटन्स की मेडिकल टीमों की देखरेख में एक स्ट्रक्चर्ड रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है।rdquo;
वहीं, इन दोस्टार खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट के रूप मेंबैटर मैथ्यू ब्रीट्ज़के और अनकैप्ड टोनी डी ज़ोरज़ी को टी-20टीम में शामिल किया गया है, जबकि मिलर की गैरमौजूदगी में बैटर डोनोवन फरेरा सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। तेज़ गेंदबाज़ ओटनील बार्टमैन को वनडे टीम में कोएट्जी की जगह लिया गया है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहाल ही में 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ के बाद पाकिस्तान का व्हाइट-बॉल टूर, साउथ अफ्रीका के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने और व्यस्त इंटरनेशनल कैलेंडर से पहले कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने का एक अहम मौका है। टी-20 टीम गुरुवार को इस्लामाबाद के लिए रवाना होगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अफ्रीका की युवा टीम पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर टक्कर दे पाती है या नहीं।
You may also like
ट्रंप के टैरिफ प्रेशर के बीच भारत-अमेरिका के रिश्ते पर क्या बोले पूर्व राजनयिक और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला?
स्कॉर्पियो में बैठकर जनसंपर्क कर रही चंदा यादव, पति खेसारी लाल के लिए जनता से अपील
तेलंगाना : मंत्री सुरेखा ने बेटी के गुस्से के लिए सीएम से माफी मांगी
Meta में मिलेगी जॉब, 2.50 करोड़ सालाना पैकेज! मार्क जुकरबर्ग दे रहे कॉलेज ग्रेजुएट्स को ये टेक जॉब्स
बर्थडे स्पेशल: केंद्रीय राजनीति के उतार-चढ़ाव में भी अडिग रहा अनुराग ठाकुर का जनाधार