
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बीच बड़ा झटका लगा है। टीम के एक नए खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ट्रैविस हेड का विकेट निकाल कर सभी का ध्यान खींचा, लेकिन उसी मुकाबले के बाद उस पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। आईसीसी ने अब इस मामले को संज्ञान में लिया है और अगला कदम जांच के बाद ही तय होगा।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। 31 साल के ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर प्रेनेलेन सब्रेन को आईसीसी ने संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते रिपोर्ट कर दिया है। मंगलवार, 19 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केर्न्स में खेले गए पहले वनडे के बाद मैच ऑफिशियल्स ने उनके एक्शन पर सवाल उठाए।
प्रेनेलेन सब्रेन ने इसी मैच से वनडे डेब्यू किया था और शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने 10 ओवर पूरे किए, 46 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड को आउट कर पहला वनडे विकेट भी अपने नाम किया।
हालांकि इससे पहले प्रेनेलेन सब्रेन जुलाई 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने चार विकेट झटके थे। लेकिन अब उनके एक्शन पर सवाल उठने के बाद मामला गंभीर हो गया है।
आईसीसी ने बयान जारी करते हुए कहा, मैच ऑफिशियल्स ने प्रेनेलेन सब्रेन के बॉलिंग एक्शन पर संदेह जताया है। अब उन्हें आईसीसी मान्यता प्राप्त टेस्टिंग फैसिलिटी में इंडिपेंडेंट अस्सेसमेंट से गुजरना होगा।
ऐसे में जाहिर है जब तक जांच पूरी नहीं होती और उन्हें क्लियरेंस नहीं मिल जाता, तब तक सुबरायन इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 98 रनों से हराकर सीरीज़ की शानदार शुरुआत की। इस जीत में केशव महाराज हीरो रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया।
You may also like
मॉडल टाउन में प्राइमरी स्कूल के पास पार्क नहीं, प्लेग्राउंड बनाया जाएगा, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया निर्देश
अमेरिकी FBI ने भारत में पकड़ी टॉप-10 मोस्ट वॉन्टेड महिला रोड्रिग्ज सिंह, ले जाया गया अमेरिका, जानें क्या हैं आरोप
हल्क होगन की मौत पर चौंकाने वाला खुलासा, क्या बॉडीकैम फुटेज से सामने आएगा सच?
सीएम गुप्ता को जमीन पर गिराकर मारने का किया प्रयास, इस तरह हमला पहले कभी नहीं देखा गयाः मंत्री कपिल मिश्रा
क्या आप जानते हैं शराब पीने के बाद लोग क्यों बोलनेˈ लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग