Stokes And Pant Question On Ball Gauge: इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने तीसरे टेस्ट से पहले ड्यूक बॉल की जांच में इस्तेमाल हो रहे उपकरण की सटीकता पर सवाल उठाए हैं। स्टोक्स और पंत दोनों ने माना कि गेंद भले ही खराब हो रही हो, लेकिन गेज सही नहीं होने से अंपायर उसे चेंज नहीं कर रहे। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में एक नई बहस छिड़ गई है ये बहस गेंद जांचने वाले उपकरण यानी 'बॉल गेज' पर है। दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट के दौरान बार-बार गेंद जल्दी खराब हो रही थी, लेकिन अंपायर उसे चेंज नहीं कर रहे थे क्योंकि वो ‘गोल रिंग’ टेस्ट में पास हो रही थी। इसी को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गुरुवार, 10 जुलाई से खेले जाने वाले लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बड़ा बयान दे दिया। स्टोक्स ने बुधवार, 9 जुलाई को हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे नहीं लगता कि जो रिंग हम इस्तेमाल कर रहे हैं, वो ड्यूक बॉल के लिए बनी हैं। जब भी कोई विदेशी टीम यहां आती है, ड्यूक बॉल को लेकर यही परेशानी होती है वो जल्दी सॉफ्ट हो जाती है या आउट ऑफ शेप।” स्टोक्स ने आगे कहा, “अगर बॉल गेज में पास हो जाती है तो वही बॉल दोबारा इस्तेमाल करनी होती है, वरना तब तक इंतज़ार करना पड़ता है जब तक वो और ज़्यादा खराब न हो जाए।” इसी मुद्दे पर भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर सबाल उठाए। उन्होंने हंसते हुए कहा, “गोलाई नापने वाला गेज ड्यूक और कूकाबुरा दोनों के लिए एक जैसा होना चाहिए। लेकिन बेहतर होता अगर वो थोड़ा छोटा होता, क्योंकि हर बॉल डिफरेंट बिहेव कर रही है। जब बॉल सॉफ्ट हो जाती है, तो ना स्विंग मिलती है और ना बाउंस।” Also Read: LIVE Cricket Score बता दें कि ड्यूक बॉल इंग्लैंड की घरेलू टेस्ट सीरीज़ में इस्तेमाल होती है, और आमतौर पर इसे सीम और स्विंग फ्रेंडली बॉल माना जाता है। लेकिन इस बार खिलाड़ियों ने लगातार शिकायत की है कि ये बॉल बहुत जल्दी आउट ऑफ शेप हो रही है, और जांचने वाला गेज उसे सही मान रहा है।
You may also like
सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं राजस्थान की इस चमत्कारी दरगाह में भी मौजूद हैं जन्नती दरवाजा, जानें इसकी पौराणिक कथा
मालवीय योग में कन्या समेत इन 5 राशियों पर छ्प्पर फाड़कर बरसेगी नारायण की कृपा, वीडियो राशिफल में देखे सभी 12 राशियों का भविष्यफल
शराब के नशे में पिता ने की मां की पिटाई तो बेटे ने कर दी हत्या, फिर पुलिस थाने जाकर कर दिया सरेंडर
आज का धनु राशिफल, 10 जुलाई 2025 : नए अवसर मिलेंगे, जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी
आज का वृश्चिक राशिफल, 10 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा, मुश्किल काम आसान होगा