पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम में शामिल हुए हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (21 अगस्त) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
पाकिस्तान टी-20 इंटरनेशनल टीम के पूर्व कप्तान रिजवान को फजलहक फारूकी की जगह टीम में शामिल किया गया है। फारूकी पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच यूएई में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम के साथ जुड़ेंगे।
बता दें कि रिजवान को ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है। जिससे रिज़वान के कहीं भी खेलने का रास्ता पूरी तरह साफ़ हो गया है।
Welcome to the Patriots, Mohammad Rizwan! A class act, a proven performer, and now one of us. Lets do something special this season! @CPL @SayaCorps @iMRizwanPak #SKNP #SKNPatriots #Patriots #CPL25 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/VGYwvthDSA
mdash; SKNPatriots (@sknpatriots) August 21, 2025यह पहली बार है जब विकेटकीपर-बल्लेबाज सीपीएल में खेलेंगे और टूर्नामेंट में बढ़ते पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। उनसे पहले पाक लेग स्पिनर उसामा मीर को एंटीगुआ और बारबूडा फालकॉन्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। टीम में पहले ही दो पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह और अब्बास अफरीदी शामिल है। इसके अलावा इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर औऱ सलमान इरशाद भी इस साल टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
इस कॉन्ट्रैक्ट का मतलब यह भी है कि रिज़वान दो विदेशी टी20 लीगों का अपना कोटा पूरा कर लेंगे, जिसे पीसीबी ने जुलाई से शुरू होने वाले 12 महीनों की अवधि में सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या के रूप में निर्धारित किया है। इस साल की शुरुआत में बिग बैश लीग के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स रिजवान को अपने साथ जोड़ने की की पुष्टि की थी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपैट्रियट्स की शुरुआत खराब रही, पहले मैच में जीत के बाद उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा और फिलहाल पॉइंट्स टूव में नीचे से दूसरे स्थान पर हैं। 2017 और 2021 में पैट्रियट्स सीपीएल खिताब जीत चुकी है।
You may also like
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसीˈˈ भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया
उपराष्ट्रपति चुनाव : केजरीवाल की सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात, कहा- सभी दल करें उनका समर्थन
चिरंजीवी : जिनके डांस स्टेप्स के साथ पूरी दुनिया थिरकी, राजनीति में नहीं दोहरा पाए करिश्मा
Vivo Vision हुए पेश, आंखों में लगाकर सामने होगी 120 फुट की सिनेमा स्क्रीन
Maruti Escudo SUV लॉन्चिंग से पहले ही चर्चा में, जानें इसकी खासियत और कीमत