गिल ने इस मैच में 50 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में गिल की जगह इशांत शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए, जबकि उपकप्तान राशिद खान ने कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला। जीटी को इस मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद गिल ने बताया कि जीटी की मेडिकल टीम ने उन्हें फील्डिंग नहीं करने की सलाह दी थी। यह एक एहतियातन दम था ताकि वह अगले मैच के लिए पूरी तरह से फिट हों।
गिल ने कहा, "मुझे पीठ में थोड़ी जकड़न महसूस हुई और दो दिन बाद ही हमारा फिर मैच था। इसलिए फिजियो ने मुझे जोखिम ना लेने की सलाह दी थी।"
कल की हार के बावजूद जीटी की टीम नौ में से छह मैच जीतकर अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में है और आईपीएल 2025 के प्ले ऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है।
गिल ने कहा, "मुझे पीठ में थोड़ी जकड़न महसूस हुई और दो दिन बाद ही हमारा फिर मैच था। इसलिए फिजियो ने मुझे जोखिम ना लेने की सलाह दी थी।"
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले युवक पर युवती को अगवा करने के आरोप में केस दर्ज
तुष्टिकरण व वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए संविधान को कुचलती रही कांग्रेसः विष्णुदत्त शर्मा
जबलपुर के राजस्व अभिलेखागार को बनाया गया आधुनिक
ईडी ने मप्र में शराब कारोबारियों से 7.44 करोड़ रुपये और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त
अहमदाबाद की अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका