The Hundred Women#39;s 2025 Final: नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers Women) की टीम ने बीते रविवार, 31 अगस्त को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए द हंड्रेड वुमेंस 2025 के फाइनल में सदर्न ब्रेव (Southern Brave Women) के खिलाफ अपनी इनिंग की सिर्फ 88 गेंदों पर 116 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने द हंड्रेड के इतिहास (मेंस और वुमेंस दोनों) में पहली बार चैंपियन का टाइटल जीता और इसका सेलिब्रेशन करते हुए भी क्रिकेट फैंस को एक ऐसा मूमेंट दे दिया है जो कि सालों साल यादकिया जाएगा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, द हंड्रेड वुमेंस 2025 के फाइनल के बाद जब नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम चैंपियंस की ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर पहुंची तब उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी जॉर्जिया वेयरहैम का कटआउट लेकर जश्न मनाया। गौरतलब है कि यहां उन्होंने जॉर्जिया वेयरहैम के कटआउट को चैंपियन कामेडल भी पहनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की एक मैच विनर प्लेयर थीं जो कि चोटिल होने के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। ये टीम के लिए बड़ा झटका था, लेकिन इसके बावजूद नॉर्दर्न के बाकी खिलाड़ियों ने टीम का संतुलन बिगड़ने नहीं दिया और आखिरी में टूर्नामेंट जीता। सबसे बड़ी बात,नॉर्दर्न के खिलाड़ीचैंपियन बनने के बाद भी जॉर्जियाको नहीं भूलेऔर उन्होंने जॉर्जिया के कटआउट के साथ ही जश्न मनाया।
यही वज़ह है फैंस को इस घटना का वीडियो खूब पसंद आ रहा है और फैंस इसेक्रिकेट के बेस्ट मूमेंट में से एक कह रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
this is so cute i am crying pic.twitter.com/ItXT5lQOo9
mdash; kay (@mandhanamp4) August 31, 2025Georgia Wareham ruled out of the Hundred due to injury but when her team won then her teammates brought her cutout during winning celebrations. - ONE OF THE BEST MOMENTS IN CRICKET..!!!! pic.twitter.com/OVrWVVaI6v
mdash; Tanuj (@ImTanujSingh) August 31, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले कीतो लॉर्ड्स के मैदान पर द हंड्रेड वुमेंस 2025 के फाइनल में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने सदर्न ब्रेव की टीम को उनकी इनिंग में 115 रनों पर रोका। इसके बाद नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने महज़ 88 गेंदों पर 116 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से जीत हासिल की। एक बार फिर बता दें कि ये नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए द हंड्रेड के इतिहास (मेंस और वुमेंस दोनों) की पहली ट्रॉफी है।
You may also like
भाजपा किस्तों में लोकतंत्र को समाप्त करती जा रही है : मल्लिकार्जुन खड़गे
एससीओ घोषणापत्र में पहलगाम हमले की निंदा, गिरिराज बोले- हमारी बड़ी कूटनीतिक जीत
सुप्रीम कोर्ट ने एथेनॉल-मुक्त पेट्रोल की मांग वाली याचिका को किया खारिज
जिस बुलेटप्रूफ कार में एक साथ बैठे मोदी-पुतिन, उसपर 7.62 mm की गोली, बम सब बेअसर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Smartphone Tips and Tricks : पूरा महीना खत्म नहीं होगा आपका मोबाइल डेटा, बस आज ही बदल दें फोन की ये 5 सेटिंग्स