
इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट के हाथों में है। एमी जोन्स विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रही हैं। प्लेइंग इलेवन में टैमी ब्यूमोंट, चार्लोट डीन और सोफी एक्लेस्टोन जैसी नामी खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है।
वहीं, दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी खेमे का जिम्मा लौरा वोल्वार्ड्ट के पास है। इस टीम में ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजैन कप्प और अयाबांगा खाका को शामिल किया गया है।
गुवाहाटी में बारिश के चलते गुरुवार को इंग्लैंड का प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन धुल चुका है। शुक्रवार को भी बारिश की आशंका है। ऐसे में इंग्लैंड की कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए बेहद संतुष्ट नजर आईं।
वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों को देखें, तो साल 1997 से अब तक दोनों देशों के बीच कुल 46 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 35 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 10 मैच अपने नाम कर सकी है। दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।
महिला विश्व कप 2025 में अब तक के नतीजों को देखें, तो भारतीय टीम श्रीलंका के विरुद्ध डकवर्थ लुईस नियम के तहत 59 रन से जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से शिकस्त दी। इनके अलावा, पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों को देखें, तो साल 1997 से अब तक दोनों देशों के बीच कुल 46 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 35 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 10 मैच अपने नाम कर सकी है। दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजैन कप्प, ऐनी बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटीकपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसबत क्लास, अयाबांगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।
Article Source: IANSYou may also like
मध्य प्रदेश : आपदा प्रभावित 13 जिलों के किसानों के खातों में 653 करोड़ की राशि अंतरित
भारत ने बांग्लादेश को दी नसीहत, अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की जांच करे यूनुस सरकार
भारत का स्वर्ण भंडार 2.2 बिलियन डॉलर बढ़कर 95.01 बिलियन डॉलर हुआ, कुल विदेशी मुद्रा भंडार 700.2 बिलियन डॉलर
हम अपनी सेना का सम्मान करते हैं : राशिद अल्वी
'वॉर' के 6 साल पूरे, टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन के साथ यादें ताजा कीं