
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलेगी।
टी20 सीरीज मैके, वनडे सीरीज ब्रिस्बेन के नॉर्थ में खेली जाएगी। चार दिवसीय मैच का आयोजन भी वनडे सीरीज वाले वेन्यू पर ही होगा।
सीनियर भारतीय महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को तीनो प्रारूपों की टीम में शामिल किया गया है।
टी-20 टीम में सजीवन साजना, उमा छेत्री, तितास साधु और शबनम शकील जैसे नाम शामिल हैं। इस फॉर्मेट में श्रेयांका पाटिल की उपलब्धता बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगा।
प्रिया मिश्रा भी वनडे और एकमात्र टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगी। जब, पूरी तरह से उन्हें फिट घोषित किया जाए।
तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, धारा गुज्जर और जोशिता वीजे को वन-डे और मल्टी-डे मैचों के लिए टीम में रखा गया है।
बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो टीम भेज रही है, उसमें कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम शेफाली वर्मा का है। शेफाली अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। दाहिने हाथ की यह बल्लेबाज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से 5 टेस्ट, 29 वनडे और 89 टेस्ट खेल चुकी है।
तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, धारा गुज्जर और जोशिता वीजे को वन-डे और मल्टी-डे मैचों के लिए टीम में रखा गया है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवनडे और टेस्ट टीम : राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।
Article Source: IANSYou may also like
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे