अगली ख़बर
Newszop

बारिश की भेंट चढ़ा AUS vs NZ मैच, ईश सोढी ने मैच हुए बिना ही रच दिया इतिहास

Send Push
image

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को माउंट माउंगानुई में दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना था, लेकिन ये मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। हालांकि, इस मैच केरद्द होने के बावजूदन्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर ईश सोढ़ी ने इतिहास रच दिया। इस मैच के साथ सोढ़ी ने 127 टी-20 मैच पूरे किए और टिम साउदीको पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 126 टी-20 मैच खेले थे। इस तरह सोढ़ी न्यूजीलैंड के सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए।

न्यूजीलैंड की टी-20 कैप सूची में मार्टिन गप्टिल तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 122 मुकाबले खेले। वहीं, मिचेल सैंटनर, जो वर्तमान में व्हाइट-बॉल टीम के कप्तान हैं, 114 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं। सोढ़ी के इस रिकॉर्ड ने उन्हें टी-20 इतिहास में छठे सबसे अधिक मैच खेलने वाले स्पिनर की श्रेणी में भी पहुंचा दिया है। आइए आपको बताते हैं कि इस सूची में कौन से नाम शामिल हैं।

146 ndash; जॉर्ज डॉकरेल्ल (आयरलैंड)

141 ndash; महमूदुल्लाह (बांग्लादेश)

140 ndash; मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)

131 ndash; आदिल राशिद (इंग्लैंड)

129 ndash; शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

127 ndash; ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)

Also Read: LIVE Cricket Score

इस सीरीज की बात करें तो न्यूज़ीलैंड अब सीरीज नहीं जीत सकता क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही मैच जीत लिया था। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज़ में 2ndash;0 से हराकर ये ट्रॉफी जीत ली थी। मैच से पहले न्यूजीलैंड ने तीन परिवर्तन किए: बेन सियर्स, जिमी नीशम और ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया गया। मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। शुरुआत में ही जैकब डफी ने ट्राविस हेड को सस्ते में आउट कराकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बाद में बारिश ने खेल को बिगाड़ दिया और उसके बाद मैच ना हो सका।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें