1-md.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पास शनिवार (10 जुलाई) को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होने वाले पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 11.05 बजे से शुरू होगा।
मंधाना ने अभी तक खेले गए 152 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 146 पारियों में 30.10 की औसत से 3974 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 26 रन बना लेती हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरी करने वाली दूसरी महिला और दुनिया की कुल पांचवीं क्रिकेटर बन जाएंगी।
महिला क्रिकेट में सिर्फ सुजी बेट्स ही इस आंकड़े तक पहुंची हैं, जिसमें उन्होंने 174 पारियों 4716 रन बनाए हैं। वहीं पुरुष क्रिकेट में रोहित शर्मा, बाबर आजम और विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया है।
गौरतलब है कि मौजूदा टी-20 सीरीज में मंधाना का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 4 मैच में 53.25 की औसत से 213 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
पांच मैचों की सीरीज भारतीय टीम 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। टीम के पास आज अपनी बढ़त को बढ़ाने काम का मौका होगा।
You may also like
स्वीडन में प्रतिभा दिखाएंगे हरियाणा के खिलाड़ी
पीड़ित व्यक्तियों को राहत देने व चालान पेश करने में देरी न होः कलेक्टर रुचिका चौहान
विकास ही हमारा ध्येय, हर क्षेत्र में समर्पित भाव से किया जा रहा कार्य : मंत्री सारंग
रानी अबंती बाई सागर जल विद्युत गृह बरगी की दोनों यूनिट से उत्पादन शुरु : ऊर्जा मंत्री तोमर
मनोकामनापूर्ति मंदिर में मंत्री नंदी ने किया रुद्राभिषेक पूजन