Bangladesh vs West Indies 2nd ODI Highlights: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। मुकाबला टाई पर खत्म हुआ, लेकिन सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने बाजी मारते हुए 2 रन से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
मंगलवार( 21 अक्टूबर) को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया जब सैफ हसन 6 रन बनाकर आउट हो गए। सौम्या सरकार ने एक छोर संभालते हुए 89 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। लेकिन तौहीद हृदय(12), नजमुल हुसैन शान्तो(15) और महिदुल इस्लाम अंकोन(17) कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
इसी बीच कप्तान मेहदी हसन मिराज ने संयम दिखाते हुए 58 गेंदों में 32 रन बनाए और रिशद हुसैन(39 रन) के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रिशद ने मात्र 14 गेंदों में 39 रन की तेज पारी खेली, जिससे बांग्लादेश ने 213 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने 3 विकेट, जबकि अकील हुसैन और एलिक अथानाज़े ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही झटका लगा जब ब्रैंडन किंग बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि एलिक अथानाज़े (28) और कीसी कार्टी (35) ने टीम को संभाला। इसके बाद कप्तान शाई होप ने एक छोर से पारी को थामे रखा और 67 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचा।
दोनों टीमें 213-213 रन पर बराबरी पर रहीं और मुकाबला सुपर ओवर तक गया। सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए। शाई होप ने 7 रन जबकि ब्रैंडन किंग ने 3 रन जोड़े। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreजवाब में बांग्लादेश 11 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 9 रन ही बना सका। सौम्या सरकार ने 3 रन और सैफ हसन ने 2 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को 2 रन से रोमांचक जीत दिलाई।
You may also like
यूं अवध में विलेन बन गए नेपाल के राणा वीर नरसिंह कुंवर, जानें 1857 की क्रांति से जुड़ी वो कहानी
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती
'वश लेवल 2' OTT रिलीज डेट: काले जादू का खौफनाक खेल, अब घर बैठकर देखें जानकी बोडीवाला की रूह कंपा देने वाली फिल्म