राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने मंगलवार (20 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 33 गेंदों में 57 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के जड़े। पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी राजस्थान की टीम का यह आखिरी लीग स्टेज मुकाबला था। सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 36 की औसत और 206.55 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। 14 साल के सूर्यवंशी ने इस सात मुकाबलों में कुल 24 छक्के जड़े औऱ इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। एक आईपीएल सीजन में 20 साल से कम की उम्र में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड सूर्यवंशी ने अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में उन्होंने ऋषभ पंत की बराबरी की, जिन्होंने 2017 के सीजन में 24 छक्के जड़े थे। "Just 14, they said" Vaibhav Suryavanshi wrote his-story on his debut season and this is just another feather to his cap Truly impressive! #TATAIPL | #CSKvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/mfTZZyhcFv — IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025 इसके अलावा सूर्यवंशी आईपीएल में पहली सात पारियों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी को पीछे पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 17 छक्के जड़े थे। सूर्यवंशी दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 में दो या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। Most IPL Sixes after 7 innings 26: Jake Fraser McGurk 24: Vaibhav Suryavanshi 17: Andrew Symonds 17: Brendon McCullum 17: Nitish Kumar Reddy 17: Priyansh Arya — The Cricket Panda (@TheCricketPanda) May 20, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान की टीम को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था और19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले से उन्होंने डेब्यू किया और आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी बने।
You may also like
पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में बम हमले पर भारत को बनाया था आरोपी, भारत ने कहा-आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष न दें...
राजस्थान में शिक्षा विभाग की नई पहल! अब शिक्षक नजदीकी स्कूलों में भी ले सकेंगे क्लास, फटाफट जानिए क्या है नया नियम
बिल्ली से जुड़ी रोचक मान्यताएं: क्या हैं शुभ और अशुभ संकेत?
कैसे बेचें 100 रुपये का नोट और कमाएं लाखों
आराध्या बच्चन और अभिषेक के रिश्ते में खटास, ऐश्वर्या का है बड़ा हाथ