जयपुर के शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा ने अपने समर्थकों पर पथराव किया और एक कार्यकर्ता को लात-घूंसों से पीटा। शहीद स्मारक पर जब समर्थकों की भीड़ बढ़ी तो उनमें से कुछ मंच पर बैठने लगे। इस दौरान नरेश मीणा भड़क गए। इससे पहले, नरेश मीणा सोमवार को अपने समर्थकों के साथ झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा के आवास का घेराव करने निकले थे। सभा स्थल से बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। अधिकारियों ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया।
अब नरेश शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर हैं। उन्होंने कहा- जब तक हमें 50-50 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक अनशन जारी रहेगा। नरेश मीणा ने जयपुर के शहीद स्मारक पर कहा था- मैं गांधी बनकर विरोध कर रहा हूँ। सीएम मुझे भगत सिंह बनने के लिए मजबूर न करें। अगर सरकार इसी तरह हमारे युवाओं को परेशान करेगी, तो आज हम शहीद स्मारक पर नहीं, बल्कि सीएम आवास पर भोजन करेंगे।
नरेश मीणा जी इस तरह लात घुसे चलाएंगे अपने लोगों पर तो कोई नहीं आएगा सपोर्ट करने
— Prateek Saini पालड़िया (@PrateekSai9307) September 15, 2025
pic.twitter.com/ExMBtq71ci
गुढ़ा बोले- हम पुलिस के लाठियों-डंडों से नहीं डरने वाले
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था- हम पुलिस के लाठियों-डंडों से नहीं डरने वाले। पुलिस के चार हाथ नहीं होते, लेकिन जो लोग यहाँ विरोध प्रदर्शन करने आए हैं, वे सभी जेनरेशन Z हैं। इन्हीं जेनरेशन Z के कारण नेपाल की संसद जल गई थी। जयपुर कमिश्नरेट छोटा पड़ जाएगा।नरेश मीणा के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भी शहीद स्मारक पहुँचे। घेराव की चेतावनी को देखते हुए पुलिस शहीद स्मारक पहुँची और नरेश मीणा के समर्थकों को हिरासत में ले लिया। छात्र नेता मनोज मीणा को महेश नगर इलाके से हिरासत में लिया गया। नरेश मीणा पिछले चार दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर भूख हड़ताल पर हैं।
You may also like
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा` हाफ प्रिंटेड रिज्यूमे, लिखा- पूरी योग्यता जाननी है तो दो नौकरी
Gold Price: सोना 1.09 लाख के पार! क्या इस बार दिवाली-धनतेरस पर फीकी रहेगी चमक?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले मंत्री विश्वास सारंग, गरीबों के हक क़ी जमीन पर किया था अवैध कब्जा
सनी देओल ने फॉलो किया वायरल एआई ट्रेंड, एक्शन सीन को बनाया डिजिटल आर्ट
ग्वालियर की 11 विकास परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए: ज्योतिरादित्य सिंधिया