खाटू श्याम जी के चमत्कारों की गाथाएँ पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में भगवान श्याम की पूजा करने से भक्तों की किस्मत बदल जाती है, और उनकी आस्था में सच्ची शक्ति का अनुभव होता है। खाटू श्याम के चमत्कारों के अनगिनत किस्से हैं, जो भक्तों के दिलों में विश्वास और श्रद्धा को और भी प्रगाढ़ करते हैं। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे अद्भुत चमत्कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लोगों के जीवन में आश्चर्यजनक परिवर्तन किए।
रात को सपने में आए बाबा खाटू श्याम और...
सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली के समाजसेवी लोकेश कुमार की। लोकेश कुमार मूल रूप से प्लास्टिक का कारोबार करते हैं। वे अपने रिश्तेदारों के साथ एक बार खाटू भी आए थे। यहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए और प्रार्थना की कि उनका कारोबार और बढ़ता रहे। इसके बाद लोकेश कुमार का कारोबार लगातार बढ़ता रहा। लोकेश कुमार बताते हैं कि एक बार रात को बाबा खाटू श्याम उनके सपने में आए जिन्होंने दिल्ली में भी उनका मंदिर बनाने की बात कही थी। जिसके बाद अब लोकेश कुमार ने दिल्ली के पटेल नगर इलाके में बाबा का मंदिर बनाने का काम शुरू कर दिया है।
बाबा का कीर्तन करते-करते भक्त चलने लगा
बाबा खाटू श्याम मंदिर से जुड़ा दूसरा बड़ा चमत्कार यह है कि कोलकाता से गायत्री नाम की एक महिला हर साल बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने आती थी। उसका एक बेटा भी था लेकिन वह पोलियो से पीड़ित था। जो ठीक से चल भी नहीं पाता था। बेटे की इस सुबह से परेशान गायत्री ने कई बार बाबा के आगे माथा टेका। हुआ यूं कि एक बार जब खाटू कस्बे की एक धर्मशाला में कीर्तन चल रहा था तो गायत्री का बेटा मुकेश अपने पैरों पर चलने लगा।
चारों तरफ आग लग गई...लेकिन लपटें भक्त को छू भी नहीं पाईं
खाटू मंदिर के चमत्कार से जुड़ी तीसरी बड़ी कहानी यह है कि हरियाणा के एक व्यापारी अंबरेज जो हर साल खाटू कस्बे में मेले के दौरान भंडारा लगाते थे। उन्होंने साल 2009 में भी मेले के दौरान भंडारा लगाया था। अचानक भंडारे में आग लग गई जिससे पूरे स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन हुआ यह कि 3 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगी आग 20 फीट से आगे नहीं फैली।
You may also like
मोतिहारी में 2 लाख रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखिए! थाने में पुलिसकर्मी को मारी गोली, घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती
सीवान की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं ओसामा साहेब, राजद के इस दिग्गज का कट सकता है पत्ता
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत. देखना पड़ता हैं गरीबी ⤙
Government scheme: सरकार बेरोजगार युवकों को इस योजना में देती है बीस लाख रुपए तक का लोन, जान लें आप