राजस्थान के जोधपुर जिले में बालेसर थानान्तर्गत जियाबेरी गांव में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर चालक को झपकी आना जानलेवा साबित हुआ। एक ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया और उसमें लदे लोहे के सरिए और लोहे के पाइप केबिन को तोड़ते हुए अंदर घुस गए और चालक व खलासी की मौत हो गई।पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोहे के सरिए और लोहे के पाइप से लदा एक ट्रेलर हरियाणा से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। शनिवार सुबह वह भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर जियाबेरी गांव के पास पहुंचा। तभी चालक प्रिंस को झपकी आ गई। इससे लोहे से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।
जोधपुर में दर्दनाक हादसा: ड्राइवर
इससे ट्रेलर की बॉडी में लदे लोहे के सरिए और पाइप केबिन को तोड़ते हुए अंदर घुस गए। चालक प्रिंस व खलासी जसकरण केबिन में लोहे के सरिए और लोहे के पाइप के बीच फंस गए। इससे चालक पंजाब के संगरूर के लिलोवाड़ा निवासी प्रिंस (35) और हेल्पर उत्तर प्रदेश के खीरी निवासी जसकरण की मौके पर ही मौत हो गई।
काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। थाने से हेड कांस्टेबल भरत सिंह चारण, राजेंद्र सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में उन्हें एमडीएम अस्पताल भेजा गया।
You may also like
मध्य प्रदेश में मोहर्रम पर कई शहरों में निकाले जा रहे मातमी जुलूस
बीते एक दशक में तीन गुना बढ़ा भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार
भारत-इंग्लैंड टेस्ट : एजबेस्टन में अंतिम दिन बारिश बन सकती है टीम इंडिया के लिए 'विलेन'
भारत-इंग्लैंड : एजबेस्टन में 'गोल्डन चांस', फैंस को दूसरे टेस्ट में अब जीत का इंतजार
सैनेटरी पैड्स पर कांग्रेस ने नहीं लगाई राहुल गांधी की तस्वीर, फैलाया गया झूठ: प्रमोद तिवारी