शिव थाना क्षेत्र के उंडू के फतेहसिंह नगर के आवासीय गांव में दम्पति व चार अन्य द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने दो पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के भाई, उसकी पत्नी व मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुश्तैनी जमीन व प्लॉट विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या की है। शिव थाना पुलिस के अनुसार उंडू गांव के एक परिवार के चार सदस्यों ने टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतकों की पहचान शिवलाल (35) पुत्र नगाराम, पत्नी कविता (32), पुत्र बजरंग (9) व रामदेव (8) के रूप में हुई। पुलिस ने मायके व ससुराल पक्ष के लोगों की मौजूदगी में मृतकों के शवों को टंकी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भियाड़ की मोर्चरी में रखवाया। जहां कविता के भाई सेवनियाला निवासी दामोदर गौड़ की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इसके बाद गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ये लिखा है सुसाइड नोट में...
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में शिवलाल ने अपने भाई मांगी लाल, उसकी पत्नी और गांव की पुश्तैनी जमीन और मकान को लेकर परेशान किए जाने का जिक्र किया है। लिखा है कि भाई और उसकी पत्नी उसे परेशान करते थे और मां उनका साथ देती थी। मांगी लाल के परिवार को सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट तीन दिन पहले लिखा गया है, क्योंकि नोट पर 29 जून की तारीख लिखी है।
मकान को लेकर विवाद
शिवलाल पिछले काफी समय से जयपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता था और उसकी पत्नी और बच्चे गांव में ही रहते थे। 5-7 दिन पहले ही वह जयपुर से घर आया था। पिता पूजा-पाठ का काम करते हैं। दोनों भाई गांव में साथ रहते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से मांगी लाल अपने परिवार के साथ बाड़मेर शहर में रहता है और मां भी उसके साथ रहती है। पुलिस ने बताया कि मां के नाम सरकारी योजना में मकान स्वीकृत हुआ था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था। शिवलाल चाहता था कि पुश्तैनी मकान उसके भाई मांगीलाल को मिले और मां का मकान उसे मिले, लेकिन उसकी मां और भाई ऐसा नहीं चाहते थे।
बेटों को सजाया, आभूषण पहनाए
शिवलाल की पत्नी ने आत्महत्या करने से पहले दोनों बेटों को तैयार किया और उन्हें लड़कियों के कपड़े पहनाए। साथ ही, उन्हें अपने आभूषण पहनाने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मां ने अपने बेटों को दुपट्टे से ढका, काजल लगाया और उन्हें तैयार किया।
You may also like
Jokes: लड़का अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को डॉक्टर के पास ले जाता है, लड़का - डॉक्टर साहब मेरी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है लेकिन मैंने सावधानी बरती थी, डॉक्टर- एक कहानी सुनो... पढ़ें आगे..
TNPL के एलिमिनेटर में अश्विन का धमाका, ओपनिंग करते हुए 48 गेंदों में ठोके 83 रन
Rajasthan: सीएम भजनलाल के आश्वासन के बाद कृषि मंडियों में काम काज हुआ शुरू, मिलेगी अब ये छूट...
दिल्ली हाई कोर्ट से पतंजलि को झटका, च्यवनप्राश वाले विज्ञापन पर अंतरिम रोक
यूपी की समृद्धि का नया अध्याय लिखेगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स