राजस्थान में भारी बारिश जारी है, जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पाली जिला भी भारी बारिश की मार झेल रहा है। यहां के पहाड़ी मगरा क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं। सुकड़ी और लीलड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है। हालात ये हैं कि सोजत उपखंड के चंदावल कस्बे में लोग अपनी बकरियों के साथ टापू पर फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
नदी के बीच में फंसा वाहन
सोजत के पिपलाज गांव से भी ऐसा ही मामला सामने आया, जहां खिलड़ी नदी में एक वाहन पानी में फंस गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों ने समय रहते ट्रैक्टर से वाहन को बाहर निकाल लिया, जिससे लोगों की जान बच गई। इतना ही नहीं, सोजत रोड पर ओवर ब्रिज के पास सड़क और गलियों में दो से तीन फीट पानी भर गया। आसपास जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया। स्थानीय प्रशासन की लाचारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्थानीय लोग और पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए। उन्होंने फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद की और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
बकरी को कंधे पर रखकर नदी पार की
लोगों को बचाए जाने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोग भेड़-बकरियों को कंधे पर रखकर नदी-नाला पार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग घरों में पानी भर जाने के बाद जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करते नजर आ रहे हैं। अभी मानसून बाकी है और अगर प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो जिले में बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि प्रशासन ने पहले ही बचाव दल को अलर्ट मोड पर रखा है और लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील भी की है।
You may also like
शातिर बदमाश ताहिर अहमद अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार
ऑटोकैड सॉफ्टवेयर के जरिये छात्रों को दी गई टूडी व थ्रीडी डिजाइन की जानकारी
हाईटेंशन की चपेट में आया परिवार आठ वर्षीय बेटी की मौत, तीन का इलाज जारी
निरीक्षण एवं प्रमाणन केन्द्र परियोजना का डीएम ने लिया जायजा, देरी होने पर जताई नाराजगी
सरकारी 108 एम्बुलेंस से ढोई जा रही हैं सवारियां, वीडियो वायरल