खाटूश्यामजी जन्मोत्सव पर्व पर आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। शनिवार को पूरे दिन में करीब 5.11 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए। मंदिर परिसर से लेकर आसपास के इलाकों तक भक्तों का तांता लगा रहा। रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, हालांकि शनिवार की तुलना में भीड़ थोड़ी कम रही।
बाबा श्याम के जयकारों से गूंजा खाटूसुबह से ही बाबा श्याम के जयकारों से खाटू नगरी गूंज उठी। भक्तों ने पारंपरिक परिधानों में सजकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। दर्शन व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे।
श्रद्धालु “श्याम तेरी भक्ति का रंग चढ़ा है दीवाना” जैसे भजन गाते हुए आगे बढ़ते रहे। कई जगहों पर सेवा समितियों ने जल और प्रसाद वितरण के स्टॉल लगाए, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिली।
रविवार को भी भक्त पहुंचे केक लेकररविवार को भी मंदिर में भक्त केक लेकर पहुंचे और जन्मोत्सव पर्व को आनंदपूर्वक मनाया। कई परिवारों ने बाबा श्याम का जन्मदिन अपने बच्चों के साथ मनाया, मानो घर में ही किसी प्रियजन का जन्मदिन हो।
हालांकि रविवार को शनिवार जैसी भारी भीड़ नहीं रही, लेकिन मंदिर के दर्शनों की सभी लाइनें पूरी तरह भरी रहीं। भक्तों ने बाबा के चरणों में माथा टेककर अपने परिवार और देश की खुशहाली की कामना की।
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजामश्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। खाटू कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था। वहीं, चिकित्सा टीमों और एम्बुलेंस को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात रखा गया।
भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई।
भक्तों ने कहा कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर दर्शन पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। कई श्रद्धालु दूर-दराज के राज्यों — जैसे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात से पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी के दरबार में आकर मन को शांति और आत्मिक सुकून मिला।
You may also like

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में संघ के शताब्दी वर्ष पर अभिनन्दन, मुख्यमंत्री बोले- तपोमयी यात्रा ने भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्र के लिए प्रवाहित की दिव्य धारा

झारखंड पुलिस मुख्यालय का आदेश : 15 नवंबर से पुलिसकर्मी पहनें शीतकालीन वर्दी

लखनऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन फिर से दौड़ेगी! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने रखी मांग

नई दिल्ली : जिला अदालतें 6 नवंबर को बंद, एडवोकेट विक्रम सिंह को झूठे केस में फंसाने का विरोध

मुनव्वर फारूकी की नई वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी-2' का रोमांटिक गाना 'खामखा' हुआ रिलीज!





