कोटा संभाग के किसानों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। खरीफ फसल के लिए एक जुलाई से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए कमांड एरिया डेवलपमेंट (सीएडी) प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने के बाद किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और संभागीय आयुक्त का आभार जताया है।
हाड़ौती नव निर्माण परिषद के अध्यक्ष राकेश निर्मल सेन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी क्षेत्र के किसान एक जुलाई से नहरी पानी की मांग कर रहे थे। किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन और सरकार ने नहरी पानी छोड़ने की घोषणा कर किसानों को राहत प्रदान की है।
किसानों का बचेगा अतिरिक्त खर्च
युवा किसान नेता गिरिराज गौतम ने बताया कि पिछले दिनों किसानों के आग्रह पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत के.पाटन में किसानों के बीच पहुंचे थे। जहां किसानों ने उनसे एक जुलाई से पानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था। किसानों की भावनाओं को समझते हुए सीएडी प्रशासन ने एक जुलाई से नहरों में पानी छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है। समय पर पानी मिलने से किसानों का अतिरिक्त खर्च बचेगा और उत्पादन भी बढ़ेगा। पिछले दिनों किसानों के आग्रह पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत के.पाटन में किसानों के बीच पहुंचे थे।
You may also like
Bengaluru Stampede Case : पुलिस भगवान या जादूगर नहीं जो…बेंगलुरु भगदड़ मामले में ट्रिब्यूनल ने आरसीबी को ठहराया जिम्मेदार, आईपीएस विकास कुमार का निलंबन रद्द
झारखंड में 'हूल दिवस' पर बवाल में दो लोग अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
इस देश में सभी संप्रदाय के लोगों को रहने का अधिकार है : मनोज झा
भारतीय नौसेना को स्वदेशी युद्धपोत 'उदयगिरि' की सौगात
डिजिटल इंडिया के 10 साल : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार के दावों पर उठाए सवाल