राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी डिप्टी कमांडेंट भर्ती-2025 के आवेदन पत्र की जांच में सामने आया है कि बिना योग्यता के ही आवेदन कर दिए गए। चार पदों के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन आए। जबकि इन पदों पर आवेदन करने के लिए पूर्व आर्मी कैप्टन होना जरूरी है। ऐसे में आयोग ने आज यानी 13 मई से 28 मई तक नाम वापस लेने का मौका दिया है। इसके बाद आयोग इन अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
चार पदों के लिए जारी की गई थी रिक्तियां
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- आयोग ने डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) के 4 पदों पर भर्ती के लिए 18 मार्च 2025 को विज्ञापन जारी कर 22 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 2, अनुसूचित जनजाति के लिए 1 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद विज्ञापित किया गया था। ऐसे में इन वर्गों के अनिवार्य योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को ही इस भर्ती में आवेदन करना था। इसके बावजूद इस भर्ती में अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों द्वारा नियम विरुद्ध 10 हजार से अधिक आवेदन किए गए हैं।
गलत आवेदन पर अभ्यर्थियों को आयोग करेगा वंचित
वांछित योग्यता न होने के बावजूद किसी भी पद के लिए आवेदन करने से आयोग के श्रम, समय और संसाधनों की बर्बादी होती है। इसलिए ऐसा करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा। उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए झूठे अंडरटेकिंग के लिए भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
पहले भी दिया गया अवसर, लेकिन वापस नहीं लिया
आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र वापस लेने का अवसर पहले ही दे दिया है। इसके लिए 25 अप्रैल 2025 से 9 मई 2025 तक लिंक खोली गई थी। इसके बावजूद भी कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके पास उक्त अनिवार्य योग्यता नहीं है, जो इन पदों के लिए आवेदन सूची में शामिल हैं। अब 13 मई 2025 से 28 मई 2025 तक फिर से अवसर दिया गया है। साथ ही वांछित अनिवार्य योग्यता यानी सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन का सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। अन्यथा आयोग ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
You may also like
PM Modi's address to the nation: 22 minutes of truth, fury, and bare facts...India's message to the world!
सामने आई SMS-स्टेडियम को तीसरी बार बम से उड़ाने वाली धमकी की वजह, जाने किसने और क्यों भेजा धमकीभरा ईमेल
एक्सपर्ट के मुताबिक, सिर से पांव तक, फैट का नहीं रहेगा नामो निशान, अगर कर लिए रोजाना ये 5 योगासन
IPL मैच के बीच छाया अंधेरा, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने बताया IPL मैच के दौरान कैसे मचा डर का माहौल
पेड़ राख बन जाएंगे... धरती से जीवन खत्म होने पर सामने आई नई रिसर्च, अब एक अरब वर्ष पहले आएगी कयामत!