Next Story
Newszop

नागौर में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर का आगाज! अंडर-19 के 166 युवा खिलाड़ी कर रहे प्रतिभा का प्रदर्शन, 15 दिन तक चलेगा कैंप

Send Push

राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार नागौर जिला क्रिकेट संघ की देखरेख में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। नागौर जिला क्रिकेट संघ सचिव राजेंद्र सिंह नांधू ने बताया कि सेठ किशन लाल कांकरिया स्कूल के खेल मैदान में शुरू हुए 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन निशुल्क कोचिंग शिविर में 166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा थीं। शिविर में नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विभिन्न स्थानों से आने वाले खिलाड़ियों को एक स्थान पर एकत्रित कर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जिले की टीम तैयार की जाएगी। शिविर में अनुभवी कोच भाग लेने वाले खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। समारोह में नागौर जिला क्रिकेट संघ के सदस्य व शिविर निदेशक सुशील जाखड़, गजेंद्र सिंह सांखला सहित वरिष्ठ खिलाड़ी शब्बीर, नवरत्न गहलोत, सुरेश गिरी, नितिन माछी आदि मौजूद थे। 

15 दिनों तक चलेगा शिविर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लेवल ए कोच आरिफ खान, राजस्थान के ओ लेवल कोच कैलाश चौधरी, रणजी खिलाड़ी गणपत शर्मा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए नागौर पहुंच चुके हैं। ये सभी वरिष्ठ कोच और खिलाड़ी अगले 15 दिनों तक नागौर के युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। जिला क्रिकेट संघ ने शिविर में आए अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार जताया।

Loving Newspoint? Download the app now