- किशनगंज में सबसे अधिक हुआ मतदान
- 12 मंत्रियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद
- अब सभी की निगाहें मतगणना दिवस 14 नवंबर पर टिकी
पटना। बिहार के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है। शाम पांच बजे तक ही मतदाताओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आजादी के बाद पहली बार इतना मतदान हुआ है। दूसरे चरण में 68.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह पिछले दोनों चरण की तुलना में अधिक रहा, जिससे अंतिम चरण में मतदान को लेकर जबरदस्त रुझान देखा गया। सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दिया। कई बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाओं और युवा मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्रामीण इलाकों में मतदान प्रतिशत शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक रहा।
चुनाव आयोग के अनुसार, देर शाम तक के आंकड़ों में और वृद्धि की संभावना है, क्योंकि बूथों पर 6 बजे तक मतदान होना है। दूसरे चरण में कुल 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा था। अंतिम चरण के इस मतदान के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। अब सभी की निगाहें मतगणना दिवस 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब जनता के जनादेश का फैसला सामने आएगा। विभिन्न जिलों में शाम पांच बजे तक हुए मतदान ( आकड़े प्रतिशत में)पश्चिम चम्पारण-69.02,पूर्वी चम्पारण-69.31, शिवहर-67.31, सीतामढ़ी-65.29, मधुबनी-61.79, सुपौल-70.69, अररिया-67.79, किशनगंज-76.26, पूर्णियां-73.79, कटिहार-75.23, भागलपुर-66.03, बांका-68.91, कैमूर (भभुआ)-67.22, रोहतास-60.69, अरवल-63.06, जहानाबाद-64.36, औरंगाबाद-64.48, गया-67.50, नवादा-57.11, जमुई -67.81प्रतिशत हुआ है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 4109 बूथों पर खत्म हो चुका है। इन बूथों पर भी बंपर वोटिंग हुई है। कुछ ही देर में चुनाव आयोग मतदान का आंकड़ा जारी करेगा। आयोग की ओर से कहा गया कि संवेदनशील बूथों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इन सभी जगह शानदार वोटिंग हुई। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में लोकतंत्र का उत्सव बुजुर्ग मतदाताओं के जोश से और भी खास बन गया। सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के बूथ संख्या 274 पर 111 वर्षीय नशिमा खातुन व्हीलचेयर पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं, रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसुंधरा निवासी 95 वर्षीय राम चेला यादव खाट पर लेटकर वोट डालने पहुंचे।
दोनों ने अपने संकल्प और उत्साह से यह संदेश दिया कि उम्र चाहे जितनी भी हो, लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेना हर नागरिक का कर्तव्य है।कटिहार में मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर पेश कर रही हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ पर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे। मतदाताओं ने कहा कि इस बार वे बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र की दिशा और दशा सुधरे। वहीं कुछ मतदाताओं ने रोजगार को बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करा सके।
शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है।मोतिहारी के ढाका विधानसभा क्षेत्र में पचपकड़ी थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 352 और 356 पर दूसरे के नाम पर वोट डालने पहुंची तीन महिलाओं और तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करने आई थीं। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शक के आधार पर जांच की तो मामला उजागर हुआ। सभी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।
चुनावी माहौल में पुलिस सतर्कता बरत रही है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी या फर्जी मतदान की कोशिश को रोका जा सके।बेतिया के चनपटिया के बूथ संख्या-50 पर मतदान के बाद एक ही परिवार के मतदाताओं ने खुशी से अपनी अंगुलियों पर लगी स्याही दिखाते हुए लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। परिवार के सभी सदस्य उत्साह के साथ मतदान स्थल पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। दूसरे चरण में 12 मंत्रियों का भाग्य 11 नवंबर को ईवीएम में बंद हो जाएगा। इनमें से एक पिछली बार निर्दलीय थे और एक बहुजन समाज पार्टी विधायक, जो इस बार जदयू के प्रत्याशी हैं। पहले चरण में जहां दो विधान पार्षदों ने विधायकी का चुनाव लड़ा, वहीं इस चरण में उतरे सभी मंत्री मौजूदा विधानसभा के सदस्य हैं।
You may also like

मप्र. BRAP 2024' के अंतर्गत चार बिजनेस सेंट्रिक रिफॉर्म क्षेत्रों में टॉप अचीवर्स स्टेट के रूप में हुआ सम्मानित

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, इस्लामाबाद धमाके पर प्रतिक्रिया

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश

फिल्म HAQ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, पहले मंगलवार को कमाई में मामूली वृद्धि





