
धौलपुर। सकल जैन समाज धौलपुर द्वारा संयम और आत्म शुद्धि के महापर्व धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाए जा रहे हैं। जैन समाज के संयम और आत्म शुद्धि के महापर्व के आज प्रथम दिन गुरुवार को श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मुनि सुब्रत नाथ जिनालय तथा श्री 1008 महावीर चैत्यालय में उत्तम क्षमा धर्म की आराधना की गई। दशलक्षण पर्व 28 अगस्त से 6 सितंबर तक धार्मिक आस्था के साथ मनाऐ जाएंगे। जैन धर्म में 10 दिनों तक दस लक्षण धर्म की पूजा अर्चना होगी। इसी क्रम में गुरूवार को जैन मंदिर में प्रातः श्री जी का स्वर्ण कलशों से अभिषेक, विश्व कल्याण हेतु शान्ति धारा विशेष पूजा अर्चना सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर सांगानेर श्रमण संस्कृति संस्थान से पधारे विद्वान अभनीश शास्त्री ने उत्तम क्षमा धर्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दशलक्षण महापर्व आत्मा के धर्म है। हमें यह धर्म आत्मशुद्धि के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष धनेश जैन ने बताया कि यह सभी आत्मा के धर्म है। दस लक्षण महापर्व में त्याग संकल्प और आराधना पर विशेष जोर दिया जाता है तथा 10 दिनों में उपवास किए जाते हैं। शाम को मन्दिर जी में विशेष आरती प्रवचन, धार्मिक कार्य क्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, धर्मशाला स्थित श्री मुनिसुब्रतनाथ जिनालय,चैत्यालय को भव्यता पूर्वक सजाया गया है। दस लक्षण महापर्व के आयोजन परम पूज्य पंडित अवनीष भैया जैन शास्त्री सांगानेर, के सानिध्य में सम्पन्न हो रहे हैं। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष धनेश जैन,महामंत्री अमित जैन सोनू, सह मंत्री कृष्ण मोहन जैन, कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन तथा धर्मशाला अध्यक्ष पवन कुमार जैन,सतीश चन्द्र जैन,संजय जैन एवं सुबोध कुमार जैन सहित जैन समाज के अन्य पदाधिकारी तथा प्रबुद्वजन मौजूद रहे।
You may also like
शरीर की सारी गंदगी बाहर निकालकर कई रोगों को जड़ से खत्म कर देगा, यह चूर्ण
एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बल्ले से दिया बड़ा संदेश, इस लीग में ठोका तूफानी अर्धशतक
चीनी व्यापार वार्ताकार संबंधित अधिकारियों से मिलने अमेरिका का दौरा करेंगे
जातीय जनगणना से विकास का एक नया मॉडल मिलेगा: राहुल गांधी
Health Tips: बिना दवा के इन 3 चीजों से कंट्रोल करें हाई BP, एक हफ्ते में दिखने लगेंगे पॉजिटिव असर