
जयपुर। राजस्थान में मानसून का दाैर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर सहित 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 11 जुलाई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और आम जनजीवन पर असर पड़ा है। हनुमानगढ़ में लगातार 9 घंटे बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई। यहां कलेक्टर और एसपी कार्यालय तक पानी में डूब गए। बीकानेर में भी तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं आंधी और बारिश के कारण बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बनास नदी की रपट पर नहा रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बीते 24 घंटे में भरतपुर के पहाड़ी में 42 मिमी, भुसावर में 29 मिमी, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 20 मिमी, अलवर में 16 मिमी, खैरथल में 36 मिमी और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 28 मिमी वर्षा दर्ज की गई। फतेहपुर, चूरू, सीकर और पिलानी समेत कई अन्य स्थानों पर भी रुक-रुक कर वर्षा होती रही। बुधवार को अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 34.8, चूरू में 36.2, बीकानेर में 36.8, हनुमानगढ़ में 34.1, सीकर में 35.2, कोटा में 34 और अजमेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर बना लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय है, जो अगले एक-दो दिनों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से राजस्थान में 13 जुलाई तक वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है। खासकर 11 जुलाई से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश और तेज हो सकती है।
You may also like
सुबह उठते ही दिखे ये संकेत तो हो जाएं सतर्क,कैंसर की दस्तक हो सकती है!
पराग त्यागी के दिल में बार-बार उठ रही शेफाली जरीवाला को खोने की टीस, 13 दिन बाद भी आंखे नम, शेयर की नई तस्वीर
ChatGPT फोटो जेनरेट करने में स्लो है! “कान मरोड़” कर ट्राई किया? जल्दी करेगा काम
दही के फायदे तो सुने होंगे, लेकिन इसके ये नुकसान शायद ही जानते होंगे!
मलेशिया के मंदिर में पुजारी ने मेरे ब्लाउज के अंदर हाथ डाला... भारतीय ब्यूटी क्वीन का बड़ा आरोप, 'विशेष आशीर्वाद' पर मचा बवाल