
उत्तराखंड : राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत होने से हड़कंप मच गया. बस की चपेट के आने से युवती की जान चली गई.उधर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती कुछ ही पलों में सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की. जानकारी के अनुसार हादसे के एक घंटे बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. चौकी इंचार्ज ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. महिला के बस की चपेट में आने का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि स्कूटी सवार महिला तेज रफ्तार बस की चपेट में आ जाती है हादसे का यह सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
You may also like
तुझे तो देख लूंगा… औरˈ फिर आया ऐसा खतरनाक तूफान, बर्बाद कर गया दो दोस्तों की जिंदगी
ट्रंप ने लगाया भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़, यह वजह बताई
ननों की गिरफ्तारी के मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे केंद्रः वेणुगोपाल
नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट का आईपीओ 5 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर
गुरुग्राम: स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है: नरेश कुमार