मुंबई। सांगली शहर के गरपीर चौक पर बीती रात डबल मर्डर से तनाव बढ़ गया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने गरपीर चौक इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दलित महासंघ के अध्यक्ष उत्तमराव मोहिते का मंगलवार को जन्मदिन था और वे गरपीर चौक पर अपना जन्मदिन मना रहे थे। देर रात उनके जन्मदिन कार्यक्रम में शाहरुख शेख उर्फ शब्या अपने कार्यकर्ताओं सहित आया और उसने जन्मदिन के मौके पर बनाया गया भोजन किया। इसके बाद शाहरुख शुभकामना देने के लिए उत्तमराव मोहिते के पास गया और धारदार हथियार से मोहिते पर हमला कर दिया। इस घटना में उत्तमराव मोहिते की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उत्तमराव मोहिते के समर्थकों ने शाहरुख पर हमला कर दिया और मौके पर ही शाहरुख की भी मौत हो गई। इस घटना से सांगली के गरपीर चौक इलाके में तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही सांगली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने बुधवार को मामला दर्ज किया है और आगे की छानबीन कर रही है। अब तक की छानबीन के अनुसार यह डबल मर्डर आपसी रंजिश की वजह से हुआ है।
You may also like

सलमान खान के गाने पर त्रिशाकर ने दिखाई 'रानी' मुखर्जी जैसी अदाएं, लोग बोले- आपको बनाने में दो-चार ईतवार लगे होंगे

शी चिनफिंग ने स्पेन के राजा फिलिप छह से मुलाकात की

न बाप बड़ा न भैया... पैसों के लिए पाकिस्तानी सैनिकों को 'अरबी लुटेरा' बनाएंगे मुनीर, इस्लामी सेना बनाने की तैयारी

सरकार की बड़ी तैयारी: कुछ देर में PM मोदी करेंगे CCS की मीटिंग, गृह मंत्री-रक्षा मंत्री-NSA सब होंगे शामिल!

अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी ₹2500 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार




