
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के करनाखेड़ी-राकोदा रोड पर मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नंदावता निवासी एक दंपति तेज रफ्तार घोड़ारोज की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए अहमदाबाद रेफर किया गया है। क्षेत्र में लंबे समय से बेकाबू रोजड़ों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी करजू गांव का एक युवक इसी तरह की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था और वह आज भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वर्तमान मंदसौर विधायक विपिन जैन ने भी इस विषय को गंभीरता से विधानसभा में उठाया था और क्षेत्र में बेकाबू रोजड़ों से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई थी। उन्होंने शासन से मांग की थी कि इस दिशा में तत्काल कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क मार्गों पर घूम रहे इन बेकाबू रोजड़ों को नियंत्रित करने के लिए तुरंत विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से आम नागरिकों की जान बचाई जा सके।
You may also like
माताएं कब बच्चे को पिलाएं दूध? डॉक्टर ने दी सही सलाह
'लोकतंत्र के लिए अहम है मतदाता सूची संशोधन पर चर्चा', खड़गे ने राज्यसभा के उपसभापति को लिखा पत्र
Uttarkashi: जीवन रक्षक बनकर सामने आई सेना, 70 से ज्यादा लोगों को बचाया, 19 अभी भी लापता
'स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएं', सरकार ने की 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने की अपील
बर्थडे स्पेशल : जब केष्टो मुखर्जी ने नया फ्लैट और टीवी खरीदकर पत्नी की ख्वाहिश को चुपचाप पूरा किया