अररिया । विगत दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण नरपतगंज में फोरलेन सड़क धंस गई। ईस्ट वेस्ट कोरिडोर के तहत स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की एनएच 27 की फोरलेन सड़क के धंस जाने के कारण टाइल्स से लदा ट्रक पलट गया। जिससे लाखों रूपये मूल्य के टाइल्स टूट गए।
ट्रक गुजरात से आसाम जा रहा था। ट्रक के पलटने से ट्रक चालक बाल बाल बच गए। हादसे के बाद किसी तरह वह ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचाया।
सूचना के बाद मौके पर रविवार को नरपतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बिना कोई सहायता किए वह वापस लौट गई। जिस पर ट्रक के मालिक सह चालक ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि टॉल टैक्स के रूप में काफी पैसों की भुगतान के बावजूद एनएचएआई की ओर से भी किसी तरह की कोई मदद नहीं की गई। जबकि एनएचएआई का टॉल टैक्स के एवज में यह दायित्व बनता है कि हादसे के बाद टॉल रकम के एवज में मदद करे।
ट्रक मालिक सह चालक शरीफ मोहम्मद ने बिहार में एनएच की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर की और कहा कि बिहार में नेशनल हाईवे की सड़कें खराब है और उसे देखने वाला कोई नहीं है, जबकि टॉल टैक्स के रूप में सात सौ से आठ सौ रूपये प्रत्येक टॉल पर वसूले जाते हैं।
You may also like
टीम कल्चर के लिए खतरा बन गए थे रोहित शर्मा? असली सच्चाई आई सामने, हर कोई हैरान
टोल प्लाजा पर अब आपकी जेब नहीं होगी ढीली, 15 नवंबर से लागू होगा ये नया नियम
शिकागो में हंगामा तेज, ट्रंप के ऑपरेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1000 लोग गिरफ्तार
भारत में यहां सिंदूर नहीं लगा सकती` सुहागिन महिला कुर्सी पर बैठना भी है मना जानें क्या है वजह?
पंजाब की परमजीत कौर: बिना मेकअप के गाने से जीता दिल, जानें उनकी कहानी!