
जयपुर । राजस्थान में हो रही लगातार भारी बरसात से आम जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जालोर, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बाड़मेर, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं और अलवर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से 8 जिलों में मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
सोमवार को भारी बारिश से कई शहर, गांव और कस्बे जलमग्न हो गए। उदयपुर में मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सीकर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर गया, जबकि कोटा यूनिवर्सिटी ने 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दीं। उदयपुर में खेरवाड़ा-झाड़ोल मार्ग (NH 927A) पर सोम नदी का पानी आने से रास्ता बंद हो गया। सिरोही में शिवगंज-सुमेरपुर के बीच जवाई नदी की रपट पर कार बह गई, हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार सवार महिला व पुरुष को सुरक्षित बचा लिया। दौसा के सिकंदरा चौराहे पर जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन दिन से पानी भरा हुआ है।
पिछले 24 घंटे में कई जगह अच्छी बरसात दर्ज की गई। सीकर के नीमकाथाना में 54 मिमी, रींगस-पलसाना में 31-31, श्रीमाधोपुर में 32, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 25, सिरोही के माउंट आबू में 45, झुंझुनूं के बिसाऊ में 45, हनुमानगढ़ के रावतसर में 28, डूंगरपुर के देवल में 50, डूंगरपुर शहर में 42, चिकली में 27, दौसा के महुवा में 25, चूरू के राजगढ़ में 45, चित्तौड़गढ़ के डूंगला में 48, ब्यावर में 30 और बालोतरा के कल्याणपुर में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डालटनगंज, जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इस कारण 27 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
You may also like
पुरानी रंजिश में की थी महिला की गला दबाकर हत्या, हत्यारोपित गिरफ्तार
अपहरण के बाद हत्या मामले में एक और अभियुक्त गिरफ़्तार
पचास हजार के ईनामी ने सरदार की भेषभूषा में न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
जौ की नव विकसित प्रजाति के लिए सीएसए के वैज्ञानिक डॉ. विजय को कृषि मंत्री ने किया सम्मानित
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद सिराज का कमाल: 186 ओवर, 23 विकेट