
पटना। बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई। घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां झारखंड से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियों पलट गई। स्कॉर्पियों में चार लोग सवार थे। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रजौली थाना क्षेत्र मनियारा मोड़ के पास की है। जहां झारखंड से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण की मदद से सभी लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद सभी घायल अपने घर नालंदा चले गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के कारण स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। देर रात पुलिस ने एक जेसीबी मंगाकर पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाकर थाने पहुंचाया।
You may also like
यूपी में कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा! DA में बढ़ोतरी और 7000 रुपये तक बोनस की तैयारी
उसने शराब पिलाई और मेरा रेप कर दिया,` जब इस एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत
संत प्रेमानंद ने क्यों ठुकराई किडनी? करवा चौथ पर कही ऐसी बात, उड़ गए सुहागिनों के होश!
'पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा अंजाम', काबुल एयरस्ट्राइक के बाद अफगान रक्षा मंत्री का पाक को अल्टीमेटम
लिवर की खराबी का पक्का रामबाण उपाय वो` भी सिर्फ 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे