
जयपुर। जालौर के बिशनगढ़ रोड पर ऑयल मील के पास एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे पोल से जा टकराई। बाइक सवार एक युवक कार और पोल के बीच फंस गया, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की जानकारी कोतवाल अरविंद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात हुआ। मृतकों की पहचान पहाड़पुरा निवासी भरत (23) पुत्र मीठालाल और मनोहर (25) पुत्र रावतराम चौधरी के रूप में हुई है।
कोतवाल ने बताया कि हादसे में शामिल थार कार जालोर के ऐलाना निवासी गोपाल देवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था। मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि दोनों युवक जालोर में एक दुकान से मोबाइल लेने जा रहे थे, जिसे मरम्मत के लिए दिया गया था। दोनों हाल ही में भरत के बड़े भाई मनोज की शादी में शामिल होने आए थे। भरत दिल्ली में और मनोहर मुंबई में जूतों की दुकान चलाते थे। दोनों अविवाहित थे। भरत के पिता मीठालाल वेल्डिंग का काम करते हैं, जबकि मनोहर के पिता खेती करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
भागलपुर में श्रम संसाधन मंत्री ने की समीक्षा बैठक
RCB vs KKR Dream11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए Fantasy Team
Aurangzeb: एक परिवारिक ड्रामा जो महत्वाकांक्षा और धोखे की कहानी कहता है
Tom Cruise : विराट के गलती वाले लाइक के बाद अब टॉम क्रूज ने संभाली भारतीय अभिनेत्री की ड्रेस
नोएडा में तेज बारिश और आंधी से कई पेड़ गिरे, कार पर गिरा ट्रैफिक का खंभा, डीएनडी पर लगा भारी जाम