जोधपुर। जैसलमेर जिले के थइयात गांव के पास में निजी बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। एमजीएच अस्पताल में अब दो लोग वेंंटिलेटर पर है। अस्पताल में उपचाराधीन इमामत नाम के महिला की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। अहमदाबाद रैफर किए गए पीर मोहम्मद की इमामत है। वह 85 फीसदी तक झुलस गई थी। जबकि युवक लाठी जैसलमेर का ओमाराम भील है।
जैसलमेर जिले में थइयात गांव की सरहद में गत सप्ताह निजी बस में भीषण आग लगने से एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 26 हो गई है। इस हादसे की शिकार होने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में सबसे पहले इमामत को एमजीएच लाया गया था। 85 फीसदी जलने के कारण शुरू से ही उसकी जान को खतरा बना हुआ था। आखिरकार सोमवार की देर रात इमामत ने अंतिम सांस ली। वहीं उसके पति पीर मोहम्मद का उपचार जारी है। उसे अहमदाबाद रैफर किया गया है। वहीं मंगलवार को लाठी जैसलमेर निवासी ओमाराम भील की भी मौत हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह ने बताया कि दो घायल वेंटिलेटर पर है। 6 घायलों का डॉक्टर और नर्सिंग की स्पेशल टीम के निगरानी में उपचार चल रहा है।
You may also like
बिहार चुनाव में मतदाताओं के लिए जरूरी खबर! जानिए इस साल कैसे बांटी जाएगी वोटर स्लिप, दिशा- निर्देश जारी
शेखपुरा विधानसभा सीट: 2020 में राजद को पहली बार मिली जीत, क्या इस बार जदयू करेगी वापसी? –
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से हराया, बेन करन बने प्लेयर ऑफ द मैच
दिवाली के अगले दिन सोने-चांदी में भूचाल! कितना सस्ता हुआ, फटाफट जानें
'मैं जल्द ही हेयर पैच लगाऊंगी', दीपिका कक्कड़ के बुरी तरह झड़ रहे बाल, मुंह में खूब छाले, थायरॉइड लेवल भी बढ़ा