
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को अपने स्पेन प्रवास के तीसरे दिन बार्सिलोना स्थित मकार्बार्ना का दौरा किया। यह संस्थान न केवल आयात, भंडारण और प्रसंस्करण बल्कि वितरण, नवाचार और खाद्य पुनर्प्राप्ति तक, संपूर्ण खाद्य श्रृंखला का प्रबंधन करता है। मुख्यमंत्री ने कार्यों का अवलोकन करते हुए कहा कि यह यात्रा मध्य प्रदेश में विकसित हो रहे एग्री-बेस्ड इकोसिस्टम के लिए बेहद प्रेरणादायक है।
मुख्यमंत्री ने मकार्बार्ना के संचालन में अपनाए गए 'फार्म-टू-फोर्क' मॉडल, कोल्ड चेन तकनीक, पैकेजिंग मानकों और ट्रेसेब्लिटी व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि मध्य प्रदेश में मेगा फूड पार्क, कृषि निर्यात क्षेत्र और लॉजिस्टिक हब के विकास में ऐसे वैश्विक अनुभवों का लाभ लिया जाएगा। प्रदेश अब सिर्फ कृषि उत्पादन में नहीं, बल्कि उसके मूल्य संवर्धन, वैश्विक बाजारों तक पहुंच और नवाचार आधारित समाधान देने में भी अग्रणी बन रहा है।
मकार्बार्ना द्वारा संचालित फूड बैंक, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट और स्टार्टअप्स के लिए बनाए गए फूड-टेक इनक्यूबेशन मॉडल का निरीक्षण किया और कहा कि ये पहले मध्य प्रदेश के नवाचार केंद्रित कृषि विजन के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नए एग्रीबिजनेस क्लस्टर्स और ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रमों में इन सफल वैश्विक उदाहरणों का उपयोग किया जाएगा।
You may also like
प्रयागराज में रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट का किया पर्दाफाश, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश : बैतूल में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, देवर-भाभी की मौत
चुनार रेलवे स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के तीन बैगन पटरी से उतरे, दो घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग
नौ से 19 साल तक के युवक-युवतियां की स्वास्थ्य समस्याएं दूर करेगा अब केएम अस्पताल