हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी आन्दोलन मंगलवार को भी 58 वें दिन जारी रहा।
मंगलवार को पूर्ण जारी हड़ताल के चौथे दिन कर्मचारियों ने भारी बरसात के बीच केंद्रीय कार्यालय परिसर स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर अपना विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि लम्बे समय से कर्मचारी संघर्षरत्त हैं तथा धरने स्थल पर संगठित हैं। यह एकता ही हमारी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी।
उन्होंने कर्मचारियों से कहाकि आप सबकी एकजुटता के चलते आन्दोलन को विफल करने की दिशा में लगे लोग कई बार मुंह की खाकर बैठे हैं। एकता व संघर्ष ही हमारी जीत का परिचायक है। जल्द ही आने वाले दिनों मे हम सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मंे सफल होंगे।
विदित हो की गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कर्मचारी विश्वविद्यालय में यूजीसी अधिनियम 2023 लागू कराये जाने की मांग को लेकर आन्ंदोलनरत हो।
You may also like
धनु राशिफल 3 सितंबर 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
सुशांत` सिंह राजपूत के थे सपने 50 लेकिन 39 रह गए अधूरे जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्मा
कन्नड़ फिल्म निर्माता एसएस डेविड का निधन, उम्र 55 वर्ष
`इस` रहस्यमय मंदिर की भभूत से सांप का जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
ENG vs SA 1st ODI: एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त