पूर्वी चंपारण। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में परिवार नियोजन पर जन समुदाय में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मोतिहारी सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, इंदु ग्रेवाल अपर आयुक्त भारत सरकार के द्वारा की गईं।
इस दौरान नर्सिंग स्टॉफ के द्वारा "बच्चे दो ही अच्छे" के नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली गईं। वहीं एमसीएच बिल्डिंग के पास कैंप लगाकर परिवार नियोजन के अस्थायी संसाधन कंडोम, माला, छाया, अंतरा, गर्भनिरोधक दवाएं कैंप में वितरण किया गया। सीएस ने बताया की पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 31 जुलाई तक परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की परिवार नियोजन के प्रति योग्य दंपतियों को जागरूक करना, परामर्श उपलब्ध करना बढ़ती जनसंख्या पर रोक हेतु बेहद जरूरी है। इन्हीं लाभ को आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में ओपीडी के बाहर भी महिला को बंध्याकरण व पुरुष नसबन्दी के बारे में जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाकर परिवार नियोजन के बारे में परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी संसाधन जैसे कंडोम, माला, छाया, अंतरा, गर्भनिरोधक दवाएं वितरित की जा रहीं है।
मौके पर डॉ इंदु ग्रेवाल अपर आयुक्त भारत सरकार के द्वारा बताया गया की गर्भावस्था के दौरान मां स्वास्थ्य रहे इसके लिए दो बच्चों के बीच अंतराल की आवश्यकता है इसलिए सभी दम्पतियों को जागरूक होने की जरूरत है जिससे अनचाहे गर्भ को रोका जा सके। साथ ही अनमेट नीड को कम किया जा सकें।
You may also like
"जितनी गोली मारनी है मार!"—पति की जान लेते समय प्रेमी से क्या बोली बीना? सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें '
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष, वरना हो सकते हैं नुकसान '
ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट, आदिवासियों का छिना जा रहा हक: मल्लिकार्जुन खड़गे
ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै